Katni: वाहन चोर गिरोह चार सदस्य गिरफ्तार, आधा दर्जन मोटर सायकल बरामद

Katni: वाहन चोर गिरोह चार सदस्य गिरफ्तार, आधा दर्जन मोटर सायकल बरामद ।कोतवाली पुलिस को वाहन चोर गिरोह के चार सदस्यों को पकड़ने में सफलता मिली है। पकड़े गए आरोपियों से शहर से चोरी किए गए आधा दर्जन वाहन बरामद किए गए हैं। पकड़े गए आरोपियों में दो नाबालिक भी शामिल हैं।
कोतवाली पुलिस को मिली सफ़लता
इस संबंध में कोतवाली प्रभारी आशीष शर्मा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के द्वारा वाहन चोरी के अपराधों को गंभीरता पूर्वक लेते हुए वाहन चोरी को रोकने के लिए थाना क्षेत्र के बैंक, रेल्वे स्टेशन, अस्पताल व बाजार में संदेहियों पर लगातार नजर रखने हेतु निर्देशित किया गया था।
प्राप्त निर्देश के अनुसार सक्रियता बरती जा रही थी। इसी तारतम्य में 25 सितंबर को गणेश चौक कटनी में एक संदिग्ध व्यक्ति बिना नंबर की मोटर सायकल लिए दिखा, जिसे सराय मोहल्ला के पास रोका गया। नाम पता पूछने पर अपना नाम मोहम्मद आबिद मंसूरी पिता शेख गफ्फार निवासी अल्फर्ट गंज कटनी का होना बताया। बिना नंबर की मोटर सायकल के संबंध में पूछने पर रजिस्ट्रेशन नंबर की जानकारी नहीं होना बताया। गाडी के चेचिस नंबर से सर्व करने पर मो.सा. के. MP21MK4609 तबरेज बेहना पिता जान मोहम्मद नि झर्रा टिकुरिया कटनी के नाम पर रजिस्टर्ड होना पाया गया।आरोपी ने पूछताछ में उक्त वाहन शासकीय अस्पताल कटनी के पास से एवं 01 अन्य मो.सा. अल्फर्ट गंज कटनी से चोरी की गई मो.सा को खिरहनी ओवर ब्रिज के नीचे छिपाकर रखना बताया।
पूछताछ में आरोपी ने बाइक चोरी में शामिल अपने अन्य साथियों के बारे में बताया पुलिस ने मोहम्मद आबिद मंसूरी पिता शेख गफ्फार उम्र 23 वर्ष नि. अल्फर्ट, समीर खान पिता फिरोज खान उम्र 21 वर्ष नि. इंदिरा आवास कालोनी अमीरगंज थाना माधवनगर सहित दो नाबालिको को पकड़ा गया।
आरोपियों से MP 35 MC 8683, MP 21 MK 4609, MP 21 MG 5646, MP 21 MH 4096, MP21MK1320, MP21MF2149 बरामद की गई है।
करवाई में कोतवाली निरीक्षक आशीष कुमार शर्मा, उनि अरुणपाल सिंह, कप्तान सिंह, सतेन्द्र सिंह, रामनाथ साकेत, प्र.आर. अरुण पाण्डेय, रीता मरकाम, नीरज तिवारी, पुष्पराज सिंह, वीरेन्द्र सिंह, अनिल सेंगर की अहम भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक द्वारा पूरी टीम को नगद राशि से पुरूष्कृत करने की घोषणा की गई है।