Site icon Yashbharat.com

Katni : रत्नागिरी एक्सप्रेस से यात्री का बैग लेकर भागा चोर

       

साउथ स्टेशन के पास धीमी रफ्तार का फायदा उठा रहे बदमाश
कटनी। रेल पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद ट्रेनों में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बदमाश लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे लेकिन जीआरपी चोरी की वारदातों पर अंकुश नहीं लगा पा रही है। हालात ये है कि कटनी स्टेशन के आउटरों पर धीमी गति से चलने वाली यात्री ट्रेनों के कोचों में चढ़कर बदमाश यात्रियों के सामान की चोरी कर चलती ट्रेन से उतरकर फरार हो जाते हैं। लगातार हो रही चोरी की वारदातों के कारण यात्रियों में दहशत का महौल है और जीआरपी की कार्रवाई सिर्फ मामला दर्ज करने की औपचारिता तक ही सीमित है। बुधवार को रत्नागिरी एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे एक युवक का बैग उस समय चोरी कर लिया गया जब कटनी साउथ स्टेशन के पास ट्रेन धीमी रफ्तार पर चल रही थी। बैग में करीब 1 लाख 48 हजार रुपए कीमती लैपटाप, 7 हजार रुपए नगद, पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्रायविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, मोबाइल चार्जर और माउस रखा हुआ था। यात्री द्वारा वारदात की शिकायत जीआरपी थाने में की गई है। जिस पर जीआरपी पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश के इलाहाबाद जिले के हंडिया तहसील निवासी प्रदीप कुमार बिंद रत्नागिरी एक्सप्रेस के स्लीपर कोच क्रमांक 5 की बर्थ नंबर 71 पर इलाहाबाद से एलटीटी तक की यात्रा कर रहा था। इसी दौरान जब ट्रेन कटनी साउथ स्टेशन के पास से धीमी गति में निकल रही थी तभी एक युवक बैग लेकर ट्रेन से कूदकर फरार हो गया। जीआरपी ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Exit mobile version