Breaking
14 Mar 2025, Fri

Katni में बड़ी वारदात: तिलक समारोह में 15 लाख की चोरी, 5 लाख नगह सहित सोने व चांदी के जेवर पार

...
  • तिलक समारोह में 15 लाख की चोरी
  • 5 लाख नगह सहित सोने व चांदी के जेवर पार
  • राघव रीजेंसी में विवाह रस्मों के बीच वारदात

कटनी। (विवेक शुक्ला)। एनकेजे थाना अंतर्गत जुहला रपटा के पास स्थित राघव रीजेंसी में आयोजित तिलक समारोह के दौरान 15 लाख रूपए की सनसनीखेज चोरी की वारदात का मामला प्रकाश में आया है। यहां विवाद समारोह में शामिल होकर बदमाश 5 लाख रूपए नगद व सोने का जनेऊ, चांदी की थाली, चांदी की मछली लेकर चंपत हो गए। चोरी की जानकारी लगने के बाद पुलिस को सूचना दी गई।

पुलिस ने अज्ञात बदमाश के विरूद्ध मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक विजयराघवगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम बरहटा निवासी बघेल परिवार के अभिनेष पिता स्वर्गीय जितेन्द्र सिंह बघेल का 17 नवंबर को जुहला रपटा के पास स्थित राघव रीजेंसी होटल में तिलक समारोह था। बघेल परिवार के लोग होटल के कमरा नंबर 108 में रूके हुए थे।

बताया जाता है कि तिलक समारोह की रस्मोंं को पूरा करने के बाद बघेल परिवार के सदस्य जब कमरे में पहुंचे तो वहां रखे 5 लाख रूपए नगद, सोने का जनेऊ, चांदी की थाली व चांदी की मछली गायब थी। जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति ने तिलक समारोह में शामिल होकर पार कर दिया। चोरी गए सोने व चांदी के सामान की कीमत 5 से 10 लाख रूपए के लगभग बताई जा रही है। इस प्रकार चोरी की वारदात में लगभग 15 लाख रूपए कीमती सामान जाने की बात सामने आ रही है। बहरहाल पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 380 के तहत मामला दर्ज करते हुए उसकी तलाश शुरू कर दी है।

इसे भी पढ़ें-  चैत्र नवरात्रि 2025: 30 मार्च से शुरू होगा पर्व, जानें पूजा कैलेंडर और महत्व

सीसीटीवी कैमरों में कैद हुआ संदिग्ध
बताया जाता है कि वारदात को अंजाम देने वाले व्यक्ति की तलाश में पुलिस ने राघव रीजेंसी में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के साथ ही तिलक समारोह की वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी को भी बारीकी से देखा है। जिसमें पीले रंग का ब्लेजर पहने एक संदिग्ध व्यक्ति कैद हुआ है। यह न तो लड़की पक्ष का था और न ही इसका वरपक्ष से कोई लेना देना था। जिससे यह संदेह है कि यही वो शख्स है जो सूटबूट में तिलक समारोह में शामिल होने के बाद नगदी व जेवर लेकर चंपत हो गया।

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम