Breaking
15 Mar 2025, Sat

Katni में जैन समाज के विशाल संस्कार शिविर का शुभारंभ

...

कटनी। पर्वराज पर्यूषण पर्व के पावन प्रसंग पर आचार्य ज्ञान सागर सभागार में दिग0 जैन समाज पंचायत समिति एवं चर्तुमास धर्मप्रभावना समिति के तत्वाधान में परमपूज्य आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के आशीर्वाद से एवं निर्यापक श्रमण मुनि श्री 108 समता सागर जी महाराज मुनि श्री महासागर जी महाराज मुनि श्री निष्कंप सागर जी महाराज ऐलक श्री निश्चय सागर जी महाराज के सानिध्य में विशाल संस्कार शिविर के आयोजन का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर शिविर पुर्याजक समाजसेवी सुभाषचंद शुभम कुमार ट्रान्सपोर्ट वालों द्वारा शिविरार्थियों को सामग्री देकर शिविर को प्रारंभ किया गया। पुणर्जक पर्यूषण सारथी, बाबूलाल संदेश कुमार, पयूर्षण अराधक नत्थूलाल संदीप कुमार इस अवसर पर प.पू.समता सागर जी महाराज ने धर्मसभा को सम्बोधित करते हुये कहा कि जिस तरह किसान अषाढ के महीने में अपने खेत को साफ-सुथरा कर उजले-उजले बीज बो-कर लह-लहाती फसल प्राप्त करता है। उसी तरह आप सब भी पर्वराज दशलक्षण पर्व के अवसर पर अपनी आत्मा को स्वच्छ बनाकर अपने अंदर बैठे रागद्वेष, मोहमाया को हटाकर उज्जवल बनाये और अपने जीवन का कल्याण करें।

मुनिश्री ने आगे कहां जैसा व्यवहार आपको अपने लिये अनुकूल नही लगता वैसा व्यवहार आप दूसरों से न करें संस्कार शिविर साधना, स्वाध्याय, संयम का पालन एवं ज्ञान अर्जन के लिये लगाये जाते है और शिविर में बैठे श्रावको को इसका पुण्य मिलता है।

धर्मनगरी कटनी में पावन वर्षायोग चार्तुमास कर रहे प.पू.मुनि श्री महासागर जी महाराज ने धर्मसभा में चर्चा करते हुये बतलाया कि आपको आने वाले पूर्यषण पर्व पर आपको अपनी आत्मा मंें बैठे विषय काषय का विर्सजन करना चाहिए मुनिश्री ने कहा आत्मा को स्वच्छ बनाये बिना धर्म की अनुभूति नही होती अतः अपनी आंखो में धर्म का काजल लगाये तभी आपकी आत्मा निर्मल बनेगी और आपका जीवन शांतिमय बनेगा जैन सम्प्रंदाय के आत्म शुद्धि का यह पर्व आगामी 19 सितम्बर से 28 सितम्बर तक चलेगा। 10 दिवसीय पर्व पर प्रतिदिन नगर के सभी जैन मंदिरों के साथ शंभू टाकीज स्थित आचार्य ज्ञान सागर सभागार में प्रतिदिन प्रातः पूजन अभिषेक, दोपहर मेें स्वाध्याय की क्लासे एवं शाम को शास्त्र प्रवचन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। पंचायत समिति के अध्यक्ष संजय जैन, मंत्री डॉ. संदीप जैन ने बताया कि मुनिसंघ के सानिध्य में होने वाले 10 दिवसीय संस्कार शिविर में शामिल होने वाले श्रावक-श्राविकाओं की आवास एवं आहार आदि की समुचित व्यवस्था की जा रही है। उत्तम क्षमा, मर्दाव, अर्जाव, सत्य, अकिंचन, शौच, संयम, तप, त्याग, 10 धर्मों पर प्रतिदिन रात्रि में विद्ववानों द्वारा मांगलिक प्रवचन होगें । पावन वर्षायोग चार्तुमास कमेटी के संयोजक स.सि.अनुराग जैन एवं कार्यकारी अध्यक्ष शरद सरावगी ने समस्त सधर्मी बन्धुओं से पर्व पर होने वाले समस्त कार्यक्रमों शामिल होने की अपील की है।

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम