Breaking
14 Mar 2025, Fri

Katni भीड़भाड़ वाले बाजार में बैल (नंदी) छत से गिरा

...

कटनी। बीती मंगलवार की सुबह 9:30 बजे गोल बाजार में उस समय हड़कंप मच गया जब एक नंदी (बैल) छत से गिर गया। कटनी के उस स्थान की बात हो रही है जहां से लोगों की दिनचर्या शुरू होती है सब्जी फल किराना इत्यादि लोग खरीदने गोल बाजार जाते हैं। परंतु इस तरह की घटना का सामने आना लोगों को भयभीत कर देता है। जब सुरक्षा का ध्यान शासन और प्रशासन द्वारा नहीं दिया जाता। और इस तरह की घटनाएं सामने आती है।

गोल बाजार में बनी ऐसी भी दुकानें हैं जहां लोगों को सीडीओ से चढ़कर जाना पड़ता है परंतु उन सीडीओ में सुरक्षा का कोई प्रबंध नहीं है इसी के चलते एक बैल सीडीओ से चलते हुए छत पर पहुंच गए जिसका हरजाना गौवंश को अपनी जान से चुकाना पड़ा।

स्थानीय दुकानदारों द्वारा बताया गया यह पहली घटना नहीं है पूर्व में भी ऐसे तीन से चार गोवंश खत्म हो चुके हैं इसी घटना के द्वारा। और लोगों और गौ रक्षा कमांडो फोर्स जिला अध्यक्ष अमिता श्रीवास ने प्रशासन से अपील की है की इन सीडीओ में सुरक्षा का प्रबंध किया जाए। ताकि भविष्य में हो सकने वाली घटनाओं को रोका जा सके।गनीमत है इस घटना से जन की हानि नहीं हुई। परन्तु लोगों मे इस बात का डर बना रहता है।

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम