Breaking
15 Mar 2025, Sat

Katni जैन समाज के संस्कार शिविर में शामिल श्रावकों की उपस्थिति में सुगंध दशमी पर भव्य जुलूस निकला

...

Katni कटनी में जैन समाज द्वारा आयोजित संस्कार शिविर में शामिल सभी श्रावक (महिला एवं पुरुष) की उपस्थिति में प्रभु वंदना हेतु सुगंध दशमी के उपलक्ष में विशाल जुलूस निकाला गया।

आपको बता दें कि आचार्य श्री ज्ञान सागर सभागार संत नगर नई बस्ती कटनी मे पूज्य मुनि श्री समता सागर जी महराज ससंघ विराजमान हैं। यहां से जुलूस के रूप में पैदल चलकर सभी लोग स्थानीय बड़े जैन मंदिर झंडा बाजार पहुंचें।

मंदिर में आकर जिनालय की वंदना कर पुनः इसी स्थल पर वापिस जुलूस के रूप में पहुंचे। श्री सकल दिगंबर जैन पंचायत अध्यक्ष संजय जैन, मंत्री संदीप जैन ने बताया कि जुलूस में शामिल ज़न धोती दुपट्टा धारण किए थे।

जुलूस व्यवस्था में शामिल कार्यकर्ता नियमित वेषभूषा में थे। जुलूस आचार्य ज्ञान सागर सभागार से प्रारम्भ होकर बंगला मंदिर रोड, शहीद द्वार,डॉ गर्ग चौराहा,करगिल चौक,सिल्वर टाकीज रोड,कपड़ा बाज़ार,रुई मंडी होते हुए जैन बड़े पंचायती मंदिर पहुंचा था।

 
इसे भी पढ़ें-  India vs New Zealand LIVE Score, Champions Trophy 2025 Final टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के लिए 252 की जरूरत

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम