Katni कटनी में जैन समाज द्वारा आयोजित संस्कार शिविर में शामिल सभी श्रावक (महिला एवं पुरुष) की उपस्थिति में प्रभु वंदना हेतु सुगंध दशमी के उपलक्ष में विशाल जुलूस निकाला गया।
आपको बता दें कि आचार्य श्री ज्ञान सागर सभागार संत नगर नई बस्ती कटनी मे पूज्य मुनि श्री समता सागर जी महराज ससंघ विराजमान हैं। यहां से जुलूस के रूप में पैदल चलकर सभी लोग स्थानीय बड़े जैन मंदिर झंडा बाजार पहुंचें।
मंदिर में आकर जिनालय की वंदना कर पुनः इसी स्थल पर वापिस जुलूस के रूप में पहुंचे। श्री सकल दिगंबर जैन पंचायत अध्यक्ष संजय जैन, मंत्री संदीप जैन ने बताया कि जुलूस में शामिल ज़न धोती दुपट्टा धारण किए थे।
जुलूस व्यवस्था में शामिल कार्यकर्ता नियमित वेषभूषा में थे। जुलूस आचार्य ज्ञान सागर सभागार से प्रारम्भ होकर बंगला मंदिर रोड, शहीद द्वार,डॉ गर्ग चौराहा,करगिल चौक,सिल्वर टाकीज रोड,कपड़ा बाज़ार,रुई मंडी होते हुए जैन बड़े पंचायती मंदिर पहुंचा था।
You must be logged in to post a comment.