कटनी। नगर पालिक निगम आयुक्त श्री विनोद कुमार शुक्ल ने आईएचपी की टीम से अमृत-1 के अंतर्गत जल प्रदाय योजना के संचालन एवं संधारण कार्य की विस्तृत चर्चा की।
जिसमें संबंधित ठेकेदार को कंट्रोल रूम स्थापित किये जाने व शिकायतों के निराकरण के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी करने प्रत्येक वार्ड में नियुक्त किये गये कर्मचारियों की जानकारी संबंधित वार्ड पार्षद एवं कार्यालय में उपलब्ध कराने एवं प्रावधानों के अनुसार पंप हाउस फिल्टर हाउस टंकियों के संचालन/ संधारण आदि के कार्यो को सुचारू रूप से किये जाने हेतु निर्देशित किया। चर्चा के दौरान कार्यपालन यंत्री जल प्रदाय विभाग के.पी.शर्मा प्रभारी सहायक यंत्री अश्विनी पाण्डेय उपयंत्री मृदुल श्रीवास्तव आर.ई.पी.डी.एम.सी. एवं ठेकेदार कंपनी के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।