Site icon Yashbharat.com

KATNI: खुले में शौच की पंचायत सचिव ने नाबालिगों को दी ये अमानवीय सजा, थाने पहुंचा मामला

       

कटनी/ ढीमरखेड़ा थाना के उमरिया पान पंचायत के ग्राम हरदी में पंचायत सचिव का अमानवीय चेहरा सामने आया है। दरअसल सचिव ने दो नाबालिग छात्राओं को खुले में शौच की कुछ ऐसी सजा दी जिसे सुनकर कोई भी उचित नहीं कह सकता। सचिव ने इन छात्रों से मल साफ करवाया। इस वाकये के बाद गांव में आक्रोश है।

नवरात्रि के पावन पर्व पर संपूर्ण देश कन्या पूजन कर रहा है वहीं ग्राम पंचायत हार्डी के सचिव अनिल दीक्षित ने शौच के लिए गई इन नाबालिग से हद दर्जे की घिनौनी हरकत करते हुए शौच कर रही किशोरियों को न केवल गाली-गलौच करते हुए शौच करते से उठाया, बल्कि स्थान की सफाई भी करवाई। मामले की जानकारी जब किशोरियों ने परिजनों को दी तब परिजनों ने आस पड़ोस को बताया। मामले को लेकर क्षेत्र में आक्रोश है । इसकी शिकायत लड़की एवं परिजनों के द्वारा उमरियापान थाना में की गई।

इसे भी पढ़ें-  गौमाता को सड़क दुर्घटनाओं से बचाने के लिए युवाओं ने बांधी रेडियम पट्टी
Exit mobile version