Katni corona news : कोरोना मरीजों की संख्या में कमी, 24 घंटे में मिले 15 पॉजीटिव केस*
कटनी। पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार कमी देखने को मिल रही है।
पहले जितने मरीज एक दिन में सामने आ रहे थे, उतने अब तीन दिनों में मिल रहे हैं। संक्रमण की दर थमने से स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है। पिछले चौबीस घंटे में जिले में 15 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।
अब तक जिले में 1575 लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। आईसीएमआर जबलपुर से आज शाम मिली 151 सेम्पल की रिपोर्ट में 13 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। जिसमे सिविल लाइन निवासी 78, 55, 54, 58, 26, 54, 46, 33 वर्षीय महिला, 61, 59, 54 वर्षीय पुरुष, 22 वर्षीय युवक एवं 14 वर्षीय युवती और ग्राम पिपरोन्ध निवासी 22 वर्षीय युवक शामिल है।
इसी तरह रेपिड एंटीजन किट के तहत कल मंगलवार को 338 सेम्पल की जांच की गई। जिसमे दो लोगों के पॉजीटिव होने की पुष्टि हुई है। इनमे समदड़िया कॉलोनी माधवनगर निवासी 39 वर्षीय युवक एवं दुर्गा चौक खिरहनी निवासी 30 वर्षीय युवती शामिल है।
एक सैकड़ा से ज्यादा ने भोपाल-जबलपुर में कराया इलाज
कोरोना संक्रमण होने के बाद जिले के करीब एक सैकड़ा से अधिक लोगों ने चिरायु हॉस्पिटल भोपाल और मेडिकल कॉलेज जबलपुर में भर्ती होकर उपचार कराया। इसकी जानकारी आज स्वास्थ्य विभाग को मिली है।
सिविल सर्जन डॉ. यशवंत वर्मा ने बताया कि जिले में अब तक कुल 1680 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। जिसमे से 1456 लोगों को ठीक होने पर डिस्चार्ज किया जा चुका है। सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में अभी 195 केस एक्टिव हैं, जिसमे से 113 मरीज होम आईसोलेट होकर उपचार करा रहे हैं।