Katni।नगर पालिक निगम महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी द्बारा लोक संस्कृति के महोत्सव श्री बजरंग कटायेघाट मेला में विविध सांस्कृतिक साहित्यिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।। 13 दिसम्बर को अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।कवि सम्मेलन में देश के ख्याति लब्ध कवियों का समागम होगा।
श्री बजरंग कटायेघाट मेला में 13 दिसम्बर को सायं 5 बजे कवि सम्मेलन में नगर के हास्य व्यंग्य कवि श्री मनोहर मनोज, कटनी राजेन्द्र मालवीय इटारसी, दिनेश देहाती मलाजखंड, अंतू झकास मरवेली, प्रीतम नायक फतेहाबाद (हरियाणा) सुश्री माधुरी किरण बालाघाट, सुश्री नम्रता नम्र भोपाल, विकास बैरागी नरसिंहपुर काव्यपाठ कर कार्यक्रम को गरिमा प्रदान करेगे।
महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी निगम अध्यक्ष मनीष पाठक व मेला आयोजन समिति के सदस्य पार्षद शशिकांत तिवारी तुलसा गुलाब बेन शिब्बू साहू रमेश सोनी अवकाश जायसवाल ने शहर वासियों साहित्य प्रेमियों से मेला स्थल पर पहुंचकर कवि सम्मेलन का लुत्फ उठाये।