Breaking
14 Mar 2025, Fri

Katni: आगामी त्योहारों को लेकर कोतवाली परिसर में शांति समिति की बैठक

...

Katni: आगामी त्योहारों को लेकर कोतवाली परिसर में शांति समिति की बैठक की गई । पुलिस अधीक्षक  कटनी द्वारा आने वाले त्योहारों को लेकर थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक लिए जाने हेतु निर्देशित किया गया।

जिसके पालन में 10 अक्टूबर को थाना कोतवाली परिसर में श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय ख्याति मिश्रा, एस.डी.एम महोदय कटनी तहसीलदार महोदय कटनी एवं शहरी क्षेत्र के थाना प्रभारी कोतवाली निरी. आशीष कुमार शर्मा, थाना प्रभारी कुठला निरी. अभिषेक चौबे, थाना प्रभारी माधव नगर निरी. मनोज गुप्ता, थाना प्रभारी एनकेजे उनि नीरज दुबे, थाना प्रभारी रंगनाथनगर उनि नवीन नामदेव की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।

उक्त बैठक में आगामी आने वाले त्योहार को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही आदर्श आचार संहिता के लागू होने के कारण दुर्गा पंडाल आदि में किसी भी राजनीतिक पोस्टर, बैनर, फोटो आदि न लगाने अथवा किसी राजनीतिक दल का प्रचार प्रसार दुर्गा पंडालो से न किए जाने, कोलाहल अधिनियम का पालन करने एवं सभी प्रकार के आयोजन हेतु अनुविभागीय दंडाधिकारी महोदय कटनी से अनुमति प्राप्त किए जाने संबंधी दिशा निर्देश दिए गए।

मीटिंग में दुर्गा उत्सव समितियों, डीजे संचालकों को बंध पत्र भी जारी किए गए हैं। सभी आयोजकों को त्योहार के साथ-साथ आदर्श आचार संहिता का पालन करने हेतु पाबंद किया गया है।

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम