Breaking
14 Mar 2025, Fri

Katni तुलसी गार्डन के पास दुबे काॅलोनी क्षेत्र में जुआरियों को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा

...

कटनी, (विवेक शुक्ला)। कोतवाली थाना क्षेत्र के तुलसी गार्डन के पास दुबे काॅलोनी में तासपत्तों से हारजीत का दांव लगा रहे 6 लोगों को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से तासपत्ते और 4 हजार 260 रुपए जब्त किए हैं।

आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
कोतवाली थाना प्रभारी आशीष कुमार शर्मा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि तुलसी गार्डन के पास दुबे काॅलोनी क्षेत्र में तासपत्तों से हारजीत का दांव लगाया जा रहा है।

जिसके बाद पुलिस टीम को दबिश के लिए भेजा गया। पुलिस टीम मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश देते हुए घेराबंदी कर तासपत्तों से हारजीत का दांव लगा रहे 6 लोगों को पकड़ा है। आरोपियों में चांडक चैक निवासी शिवम बहरे, दुबे काॅलोनी अजय बड़गैयां, आदर्श काॅलोनी निवासी श्रीकुमार जैन, कुठला क्षेत्र निवासी अमित चैधरी, पन्ना मोड़ निवासी धनेन्द्र नामदेव ओर शास्त्री काॅलोनी निवासी मनीष अग्रवाल है। पुलिस ने आरोपियों से 4 हजार 260 रुपए नकद और तासपत्तों को जब्त कर लिया है। आरोपियों खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

 
इसे भी पढ़ें-  प्रोजेक्ट नभचर : पक्षियों के लिए करेंगे दाना पानी की व्यवस्था, विज़न ग्रुप ने की पहल

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम