Breaking
14 Mar 2025, Fri

Job in khsindia केन्द्रीय हिंदी संस्थान में नौकरी का मौका, वैकेंसी की पूरी डिटेल पढ़ें

...

Job in khsindia अगर आप केन्द्रीय हिंदी संस्थान KHS में नौकरी की तलाश कर रहे हैं? तो अच्छा मौका है। आवेदन कैसे करें और आवेदन की अंतिम तिथि क्या है…से लेकर पूरी जानकारी इस खबर में दी गई है।

केएचएस के इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए रजिस्ट्रेशन का लिंक आधिकारिक वेबसाइट khsindia.org पर दिया गया है। केवल नियम और शर्तों को पूरा करने वाले उम्मीदवारों को केएचएस इंडिया रिक्ति के लिए आवेदन करना चाहिए। फॉर्म भरते समय कोई गलती ना करें वरना रिजेक्ट होने की संभावना बढ़ जाएगी।

आवेदन करने की शुरुआत 15 अप्रैल 2023 से हो गई वहीं आवेदन की अंतिम तिथि 15 मई 2023 है। फॉर्म के लिए भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और इंटरनेट बैंकिग के जरिए कर सकते हैं. आरक्षित वर्ग को भगतान शुल्क और आयु सीमा में नियमानुसार छूट मिलेगा। आवेदनकर्ता के पास पोस्ट से संबंधित डिग्री और अनुभव होना जरूरी है। अधिक जानकारी के लिए आप केंद्रिय हिंदी संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट http://www.khsindia.org पर जा सकते हैं। ध्यान रहे सभी जरूरी नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद ही नौकरी के लिए अप्लाई करें।

 कितनी वैकेंसी निकली है-

  • अकाउंट ऑफिसर, लेवल 7- 01 पद
  • लाइब्रेरी असिस्टेंट, लेवल 6 – 01 पद
  • एकेडमिक असिस्टेंट, लेवल 5 – 01 पद
  • ऑडिटर, लेवल 4 – 01 पद
  • जूनियर स्टोनग्राफर, लेवल 4 – 02 पद
  • प्रूफ लीडर, लेवल 4 – 01 पद
  • टेक्निकल असिस्टेंट, लेवल 5 – 01 पद
  • लोअर डिविजन क्लर्क, लेवल 2 – 22 पद
  • लाइब्रेरी क्लर्क, लेवल 2 – 03 पद
इसे भी पढ़ें-  चैत्र नवरात्रि 2025: 30 मार्च से शुरू होगा पर्व, जानें पूजा कैलेंडर और महत्व

कितनी मिलेगी सैलरी-

  • अकाउंट ऑफिसर, लेवल 7 को रुपये 44900 से 142400
  • लाइब्रेरी असिस्टेंट, लेवल 6 को रुपये 35400 से 112400
  • एकेडमिक असिस्टेंट, लेवल 5 को रुपये 29200 से 92300
  • ऑडिटर, लेवल 4 को रुपये 25500 से 81100
  • जूनियर स्टोनग्राफर, लेवल 4 को रुपये 25500 से 81100
  • प्रूफ लीडर, लेवल 4 को रुपये 25500 से 811100
  • टेक्निकल असिस्टेंट, लेवल 5 को रुपये 29200 से 92300
  • लोअर डिविजन क्लर्क, लेवल 2 को रुपये 19900 से 63200
  • लाइब्रेरी क्लर्क, लेवल 2 को रुपये 19900 से 63200
 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम