Breaking
13 Mar 2025, Thu

jio vs Airtel: दिमाग लगाओ, 296 का प्लान ₹209 में पाओ

...
jio vs Airtel: एयरटेल के प्रीपेड ग्राहक हैं तो आपको इस प्लान का बेनिफिट उठाना चाहिए। एयरटेल की ऑफिशल वेबसाइट के तहत 30 दिन के लिए 25 जीबी डाटा वाला प्लान 296 का है लेकिन यदि आप दूसरा तरीका उसे करते हैं तो 30 दिन के लिए 30 जीबी इंटरनेट डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग आपको मात्र ₹209 में मिल सकती है।

दिमाग लगाओ, 296 का प्लान ₹209 में पाओ

दरअसल, एयरटेल द्वारा ₹999 का फैमिली प्लान लॉन्च किया है। इसमें टोटल कर ग्राहक शामिल हो सकते हैं। सभी को अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलेगा इसके अलावा टोटल 190 जीबी डाटा मिलेगा। इसमें से प्राइमरी मेंबर को 100 जीबी और बाकी तीनों को 30-30GB डाटा मिलेगा। यदि इस प्लान को चारों सदस्यों में बराबर से बांट दिया जाए तो ₹250 प्रति व्यक्ति कीमत आएगी लेकिन यदि इंटरनेट डाटा के हिसाब से विभाजन किया जाए तो चारों ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग का 125 रुपए प्रति व्यक्ति देना होगा। जबकि इंटरनेट डाटा के लिए प्राइमरी मेंबर को ₹250 और शेष तीनों ग्राहकों को 84-84 रुपए देने होंगे। इसहिसाब से
  • प्राइमरी मेंबर के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग + 100 जीबी डाटा = 125+250= 375 रुपए महीना।
  • शेष तीनों सदस्यों को अनलिमिटेड कॉलिंग + 30 जीबी डाटा = 125+84=209 रुपए महीना।
जरूरी नहीं है कि चारों ग्राहक एक ही परिवार के सदस्य हो। आप चार दोस्त भी हो सकते हैं या फिर कॉलोनी में रहने वाले चार पड़ोसी भी। ऑफिस के चार कर्मचारी भी हो सकते हैं।
 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम