Jio Phone के लिए कंपनी ने ऑल इन वन प्लान पेश किए हैं जो बेहद कम प्राइस में आते हैं। Jio Phone के ऑल इन वन प्लान में कंपनी जियो टीवी और जियो सिनेमा का भी फ्री एक्सेस देती है। रिलायंस जियो देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। जियो के पास इस समय 44 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं। अपने करोड़ों यूजर्स की सहूलियत और एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए कंपनी कई तरह के प्लान्स ऑफर करती है।
Jio Phone का 75 रुपये वाला प्लान
आज हम आपको जियो फोन के जिन दो ऑल इन वन प्लान की जानकारी देने वाले हैं वह 100 रुपये से भी कम कीमत में आते हैं लेकिन इनमें शानदार ऑफर मिलते हैं। ऑल इन वन में जियो फोन यूजर्स के लिए पहला प्लान 75 रुपये का है जिसमें यूजर्स को 23 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में यूजर्स को 100MB+200MB का डेटा भी मिलता है। इस प्लान में कंपनी किसी भी नेटवर्क में फ्री कॉलिंग की भी सुविधा मिलती है।
Jio का 91 रुपये वाला ऑल इन वन प्लान
जियो फोन के ऑल इन वन प्लान में दूसरा प्लान 91 रुपये का है। इसमें भी यूजर्स को जबरदस्त ऑफर मिलते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है। कंपनी इस छोटे और सस्ते प्लान में ग्राहकों को कुल वैलिडिटी के लिए 3GB डेटा ऑफर करती है। इस प्लान में भी आपको किसी भी नेटवर्क में फ्री कॉलिंग और डेली 100 SMS मिलते हैं।