Breaking
14 Mar 2025, Fri

Jio GigaFiber प्रिव्यू ऑफर, 100Mbps स्पीड के साथ 100 जीबी डेटा, जाने पूरा प्लान।

...

गेजेट डेस्क। Reliance Jio अपनी ब्रॉडबैंड सेवा Jio GigaFiber की शुरुआत जल्द करने जा रहा है। कंपनी ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत भी कर दी है। 15 अगस्त से शुरू हुआ जियो गीगा फाइबर का रजिस्ट्रेशन ग्राहक कुछ ही मिनटों में कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट jio.com और माय जियो एप के जरिए से करा सकते हैं।

अब जानकारी सामने आई है कि ग्राहकों को जियो गीगा फाइबर की प्रीव्यू सर्विस दी जाएगी। तीन महीनों तक यह सर्विस मुफ्त होगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जिन्होंने भी जियो गीगा फाइबर का रजिस्ट्रेशन कराया है या फिर करा रहे हैं उन्हें जियो गीगा फाइबर की सेवा के लॉन्च होने के बाद JioGigaFiber Preview Offer दिया जाएगा।

इस आॅफर के तहत ग्राहक को हर महीने 100 जीबी डाटा 100 एमबीपीएस की स्पीड से दिया जाएगा। यह तीन महीनों तक मिलेगा। वहीं, अगर महीने में मिलने वाला 100 जीबी डाटा खत्म हो जाता है तो भी ग्राहक डाटा टॉप अप्स के जरिए वह और इंटरनेट डाटा का इस्तेमाल कर सकता है।

रिपोर्ट्स में बताया गया है कि ये डाटा टॉप भी मुफ्त होंगे। हालांकि, एक टॉप अप में 40 जीबी डाटा दिया जाएगा। वहीं, एक महीने में ग्राहक को कितने मुफ्त में डाटा टॉप ​अप मिलेंगे, इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

वहीं, इससे पहले कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया था कि JioGigaFiber Preview Offer के तहत हर महीने ग्राहक 1.1T टीबी डाटा का इस्तेमाल कर सकेगा। इसमें 100 जीबी तो उसे मिलेगा और बाकी टॉप अप के जरिए से दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें-  Online munafa: सावधान, ऑनलाइन ठगों के निशाने पर आप; विवाह और शेयर मुनाफे के नाम पर हो रही धोखाधड़ी

टेलिकॉमटॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, जियो की टेलिकॉम सर्विसेज के लिए भी शुरुआत में छह महीने प्रिव्यू रखा गया था। उसी तरह जियो गीगाफाइबर के लिए भी प्रिव्यू ऑफर लाया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, इस प्रिव्यू ऑफर के तहत ग्राहकों को 100 एमबीपीएस अपलोड और डाउनलोड स्पीड के साथ 100 जीबी मुफ्त डेटा मिलेगा। लेटेस्ट रिपोर्ट पर भरोसा करें तो साथ आने वाले डेटा को पहले तीन महीनों के लिए हर महीने के हिसाब से उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा खबर है कि जियो गीगाफाइबर सब्सक्राइबर्स डेटा टॉप-अप के जरिए अपने ब्रॉडबैंड अकाउंट में अतिरिक्त डेटा जोड़ पाएंगे। दी गई डेटा लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स डेटा टॉप-अप के साथ सब्सक्राइबर्स को हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड का मजा मिलता रहेगा।

ऐसी खबरें हैं कि सब्सक्राइबर्स के लिए डेटा टॉप-अप मुफ्त उपलब्ध होंगे और हर टॉप-अप से यूजर के अकाउंट में 40 जीबी डेटा जुड़ जाएगा। हालांकि, अभी यह पता नहीं चला है कि हर सब्सक्राइबर को एक महीने में कितने टॉप-अप मिलेंगे। इससे पहले आई एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि जियो एक मॉडल की टेस्टिंग कर रही है जिसके तहत सब्सक्राइबर्स एक महीने में 25 टॉप-अप तक इस्तेमाल कर पाएंगे यानी कुल अवधि में 1.1 टीबी डेटा मुफ्त मिलेगा। इस प्रिव्यू ऑफर को पिछले साल ऑनलाइन देखा गया था, लेकिन कंपनी ने इस बारे में आधिकारिक तौर पर अभी तक कोई पुष्टि नहीं की है।

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

Leave a Reply