Breaking
13 Mar 2025, Thu

Jio Family Recharge जिओ फैमली रिचार्ज प्लान मतलब एक रिचार्ज से पूरा परिवार खुश

...

Jio Family Recharge जिओ फॅमिली रिचार्ज प्लान मतलब एक रिचार्ज से पूरी फैमली खुश अगर आपके घर में चार मोबाइल है तो आप केवल एक ही रिचार्ज प्लान में काम चला सकते है।

jio के द्वारा एक नया प्लान लांच किया गया है जो फैमिली यूजर्स (Jio Family Recharge) को ध्यान में रखकर बनाया गया है। वैसे तो जिओ के प्लस पोस्टपेड प्लान है जिसमे 399 रूपए की शुरुआत होती है और इसमें अधिकतम चार यूजर्स को जोड़ा जा सकता है। इसमें एक रिचार्ज के साथ ही चार लोगो के मोबाइल को चला सकते हैं।

बाजार में जिओ का पोस्टपेड प्लान पूर्व से ही बाजार में है लेकिन इसकी प्राइस काफी अधिक है और इसमें कनेक्शन सलेक्ट करने की आजादी नहीं है मगर जिओ के नए रिचार्ज प्लान में अपने हिसाब से कनेक्शन चुनने का विकल्प रहता है। इस रिचार्ज (Jio Family Recharge) करवाने के बाद इसमें तीन यूजर्स को जोड़ सकते है। और इस हिसाब से इसकी कीमत होती है।

जिओ के चार नए प्लान।

जिओ के द्वारा फैमिली रिचार्ज (Jio Family Recharge) समेत चार नए प्लान लांच किया गया है जो 22 मार्च से ग्राहकों के लिए उपलब्ध हो गए हैं।‌ इसमें इंडीविजुअल रिचार्ज प्लान 299 रुपए में मिलता है, जिसमें अनलिमिटेड कालिंग और 30 जीबी इंटरनेट डाटा एवं SMS मुफ्त मिलते है। इसमें आपको एक माह का मुफ्त ट्रायल भी मिलता है।

फॅमिली प्लान ऑफर।

जिओ अपने ग्राहकों के नए फैमिली प्लान (Jio Family Recharge) में 399 रुपए में अनलिमिटेड कालिंग और 75 जीबी डाटा एवं तीन कनेक्शन ऐड-ऑन की फैसिलिटी देता है, इसमें अनलिमिटेड फ्री मैसेज मिलते है लेकिन इसमें यूजर ऐड करने पर हर एक यूजर पर 99 रुपए देने होंगे। इसके लिए भी मुफ्त ट्रायल उपलब्ध है।

इसे भी पढ़ें-  आइसक्रीम का स्वाद बढ़ाने वाला वनीला: जानें इसकी उत्पत्ति और भारत में इसकी खेती के बारे में

पोस्टपेड प्लान 699 में 100 जीबी डाटा।

अनलिमिटेड कालिंग और अनलिमिटेड फ्री मैसेज, नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम का मुफ्त प्लान मिलता है। इस प्लान (Jio Family Recharge) में आप तीन नए यूजर को एड कर सकते है। एक यूजर को जोड़ने पर एक्टिवेशन चार्ज के रूप में आपको 99 रूपए एवं सिक्योरिटी डिपाजिट के लिए 500 रुपए देने होंगे।

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम