jio cheapest recharge plan बिना ज्यादा पैसे खर्च किए लंबी वैलिडिटी वाला प्लान चाहते हैं तो आप लोगों के लिए कंपनी के पास एक ऐसा ही बढ़िया प्लान है. इस प्लान की खास बात यह है कि 900 रुपये से भी सस्ता ये प्लान 336 दिनों की लंबी वैलिडिटी ऑफर करता है. Jio 895 Plan से रिचार्ज करने पर आखिर आप लोगों को क्या-क्या बेनिफिट्स दिए जाएंगे? इस प्लान को आप माय जियो ऐप से रिचार्ज कर सकते हैं.
रिलायंस जियो का ये jio cheapest recharge plan रिचार्ज प्लान आप लोगों को 28 दिनों की वैधता के साथ 2 जीबी हाई-स्पीड डेटा ऑफर करता है, ऐसा एक बार नहीं बल्कि आपको 12 बार 28 दिनों की वैलिडिटी और 2 जीबी डेटा दिया जाएगा.
डेटा और वैलिडिटी की डिटेल
इस हिसाब से ये प्लान 336 दिनों तक चलता है और हर महीने 2 जीबी डेटा के हिसाब से 12 बार में आपको कुल 24 जीबी हाई स्पीड डेटा का बेनिफिट ऑफर करता है.
डेटा के अलावा 895 रुपये वाले इस प्लान के साथ आप लोगों को किसी भी नेटवर्क पर फ्री अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी. डेटा और कॉलिंग के अलावा रिलायंस जियो का ये अर्फोडेबल प्लान 28 दिनों के लिए केवल 50 एसएमएस ही आपको ऑफर करेगा.
अन्य बेनिफिट्स
895 रुपये वाले इस प्रीपेड प्लान के साथ आप लोगों को जियो टीवी के अलावा जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का फ्री एक्सेस भी दिया जाएगा.
एक बात जो यहां ध्यान देने वाली है वह यह है कि Jio 895 Plan को रिलायंस जियो की तरफ से JioPhone यूजर्स की जरूरतों को पूरा करने के लिए उतारा गया था. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि एयरटेल के पास यूजर्स के लिए 336 दिनों की वैलिडिटी वाला कोई भी प्लान नहीं है.