Breaking
14 Mar 2025, Fri

Jio जियो ने यूजर्स को फिर दिया IPL धमाकेदार प्लान, 198 रुपए में 10 MBPS की स्पीड के साथ अनलिमिटेड इंटरनेट

...

Jio के पास धमाकों की कमी नहीं है। देश मे 4g के बाद अब फाइबर तथा 5g में भी वह नम्बर 1 की दौड़ में चल रही है जिओ ने आज फिर एक धमाकेदार ऐलान किया है। जियो ने अपने Jio Fiber ब्रॉडबैंड के लिए नया प्लान पेश किया है। Jio Fiber के इस प्लान को कंपनी ने Back-up Plan नाम दिया है। इस प्लान के साथ महज 198 रुपये में अनलिमिटेड इंटरनेट मिलेगा। इस प्लान को खासतौर पर Tata IPL के लिए पेश किया गया है। ग्राहकों को इस प्लान के साथ 10Mbps से लेकर 100Mbps तक की स्पीड का विकल्प चुनने का ऑप्शन मिलेगा। नए प्लान को 30 मार्च से रिचार्ज कराया जा सकेगा।

Jio Fiber Backup plan के तहत 100 रुपये और 200 रुपये प्रति महीने वाले दो प्लान भी हैं। इसमें 4K सेटटॉप बॉक्स के साथ 400 लाइव टीवी चैनल, 6 OTT ( Netflix, Prime Video, Disney+ Hotstar, Sony LIV, ZEE5, VOOT Selec) शामिल हैं। इनके अलावा Universal, Lionsgate Play, Sun NXT, HoiChoi, Discovery+, JioCinema, Shemaroo, ALT Balaji, VOOT Kids, EROS Now का भी एक्सेस मिलेगा।

10 एमबीपीएस की स्पीड से महज 198 रुपये में हर महीने अनलिमिटेड इंटरनेट मिलेगा।

इस प्लान में ग्राहकों को 10 एमबीपीएस की स्पीड से महज 198 रुपये में हर महीने अनलिमिटेड इंटरनेट मिलेगा। इसके अलावा Jio Fiber के इस प्लान में अनलिमिटेड लैंडलाइन कॉलिंग भी मिलेगी। इस प्लान में वनक्लिक स्पीड अपग्रेड की सुविधा भी मिल रही है। जियो फाइबर के इस प्लान की कीमत भले ही 198 रुपये है लेकिन ग्राहकों को स्पीड अपग्रेड और OTT के फायदे मिलेंगे।

इसे भी पढ़ें-  इंदौर में आतंकी धमकी: HPCL प्लांट को उड़ाने की धमकी, जांच जारी

कायदे से देखा जाए तो जियो फाइबर बैकअप प्लान की कीमत 1,490 रुपये और इसमें 500 रुपये आपसे इंस्टॉलेशन के लिया जा रहा है यानी 990 प्लान की कीमत और 500 रुपये इंस्टॉलेश के लिए है। ऐसे में इस प्लान की मासिक इफेक्टिव कीमत 198 रुपये हो जाती है। यह प्लान 5 महीने के लिए होगा। बैक प्लान लेने के बाद ग्राहकों को 10Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड इंटरनेट मिलेगा। कुल मिलाकर कहें तो आपको एक महीने के लिए 198 रुपये देकर प्लान नहीं ले सकते हैं।

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम