Jio का शानदार रिचार्ज आया है। अगर आप मंथली प्लान रिचार्ज कराते हैं, तो डेली 1.5 जीबी डेटा और कॉलिंग के प्लान के लिए सालभर में 683 रुपये ज्यादा देने होंगे। ऐसे में आपके लिए जियो का 2545 रुपये वाला वार्षिक प्लान बढ़िया साबित हो सकता है।
अनलिमिटेड 5G कॉलिंग की सुविधा
इस प्लान में यूजर्स को 336 दिनों की वैधता मिलती है। साथ ही डेली 1.5 जीबी डेटा दिया जाता है। डेली डेटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64kbps रह जाती है। इस प्लान में अनलिमिटेड 5G कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इस हिसाब से कुल 504 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है। साथ ही कॉलिंग के अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसके अलावा डेली 100 SMS की सुविधा मिलती है। इस प्लान में जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउट का फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जाता है।
जियो सावन का फ्री सब्सक्रिप्शन
रिलायंस जियो की ओर से डेली 1.5 जीबी डेटा और कॉलिंग वाला मंथली प्लान 269 रुपये में आता है। इस प्लान में कुल 42 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है। इस प्लान में जियो सावन का फ्री सब्सक्रिप्शन अलग से पेश किया जाता है। बाकी सारे प्लान के बेनिफिट्स 2545 रुपये वाले एनुअल प्लान की तरह है। ऐसे में अगर आप मंथली 269 रुपये वाला प्लान रिचार्ज कराते हैं, तो 12 बार के रिचार्ज के लिए 683 रुपये ज्यादा देने होंगे। वही अगर 2545 रुपये वाला प्लान लेते हैं, तो इतने ही रुपये की बचत कर पाएंगे।