Breaking
14 Mar 2025, Fri

Jio का फिर धमाका, 199 रुपये के पोस्टपेड प्लान में अनलिमिटेड कॉल के साथ मिलेगा 25GB डेटा

...

गैजेट डेस्क। जीरो-टच’ पोस्टपेड प्लान में वॉयस, इंटरनेट, SMS और इंटरनेशनल कॉलिंग जैसी सभी पोस्टपेड सर्विसेज प्री-एक्टिवेटेड होंगी.

प्रीपेड मार्केट में तहलका मचाने के बाद रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड (JiO) ने नए पोस्टपेड प्लान की घोषणा की है. जियो का नया पोस्ट पेड प्लान 15 मई 2018 से सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध होगा. जियो का दावा है कि ‘जीरो-टच’ पोस्टपेड प्लान में पोस्टपेड उपभोक्ताओं की सभी तरह की जरूरतों को ध्यान में रखा गया है. ‘जीरो-टच’ पोस्टपेड प्लान में वॉयस, इंटरनेट, SMS और इंटरनेशनल कॉलिंग जैसी सभी पोस्टपेड सर्विसेज प्री-एक्टिवेटेड होंगी. पोस्टपेड प्लान के अलावा, रिलायंस जियो ने अपने सभी कस्टमर्स के लिए इंटरनेशनल कॉलिंग और इंटरनेशनल रोमिंग टैरिफ की भी घोषणा की है. जियो के मुताबिक, जियो पोस्टपेड उपभोक्ता हर महीने 199 रुपये पर अनलिमिटेड पोस्टपेड प्लान का लाभ उठा सकेंगे. अगली स्लाइड में जानें कि रिलायंस जियो के इस पोस्टपेड प्लान में क्या खास होगा और ये उपभोक्ताओं के लिए कैसे फायदेमंद होगा…

रिलायंस जियो के 199 रुपये हर महीने वाले पोस्टपेड प्लान में उपभोक्ताओं को 25GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, SMS, जियो ऐप सब्सक्रिप्शन और 50 पैसे प्रति मिनट पर इंटरनेशनल कॉलिंग की सुविधा मिलेगी. वहीं, वॉयस के लिए इंटरनेशनल रोमिंग चार्ज 2 रुपये प्रति मिनट होंगे. इसके अलावुा, प्रति MB डेटा के लिए 2 रुपये और हरेक एसएमएस के लिए 2 रुपये चार्ज लगेगा.

जियो पोस्टपेड के यूजर 575 रुपये हर दिन के चार्ज पर इंटरनेशनल रोमिंग में अनलिमिटेड सर्विसेज का फायदा उठा सकेंगे. इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, SMS के साथ-साथ डेटा बेनेफिट शामिल होंगे. वहीं, 2875 रुपये का प्लान 7 दिन चलेगा, जिसमें यूजर इंटरनेशनल रोमिंग में अनलिमिटेड सर्विसेज का फायदा उठा सकेंगे. जबकि 30 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान 5,751 रुपये का होगा.

इसे भी पढ़ें-  HD कैमरा क्वालिटी और 67W फ़ास्ट चार्जर के साथ launch हुआ Redmi Note 12 Pro 5G smartphone 

जियो का दावा है कि जियो पोस्टपेड प्लान में इंटरनेशनल कॉलिंग प्री-एक्टिवेटेड होगी. इसके लिए कोई सिक्योरिटी डिपॉजिट या कोई सर्विस चार्ज अलग से नहीं लगेगा. यह प्लान ट्रेवलर्स को महज एक क्लिक में इंटरनेशनल रोमिंग सर्विसेज एक्टिवेट करने की सहूलियत देगा. इंटरनेशनल कॉलिंग 50 पैसे प्रति मिनट से शुरू होगी. अमेरिका और कनाडा के लिए रेट 50 पैसे प्रति मिनट है. वहीं, बांग्लादेश, चीन, फ्रांस, इटली, न्यूजीलैंड, सिंगापुर, युनाइटेड किंगडम के लिए रेट्स 2 रुपये प्रति मिनट है. हांगकांग, इंडोनेशिया, मलेशिया और तुर्की के लिए रेट 3 रुपये प्रति मिनट है.

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

Leave a Reply