Breaking
13 Mar 2025, Thu

Jio अब पेश करेगी Air Fiber बिना ऑप्टिकल फाइबर के हाईस्पीड इंटरनेट कहीं भी

...

Jio अब पेश करेगी Air Fiber मतलब हवा में इंटरनेट जियो बिना ऑप्टिकल फाइबर के हाईस्पीड इंटरनेट कहीं भी देने के लिए तेजी से काम कर रही है। इससे जहां ऑप्टिकल फाइबर नहीं हैं वहां भी तेज गति से इंटरनेट यूजर्स को मिलेगा।

जल्द ही एक नई सर्विस लॉन्च कर सकता है. टेलीकॉम ऑपरेटर की नई सर्विस की मदद से ज्यादा लोगों तक इंटरनेट की पहुंच होगी. कंपनी Air Fiber सर्विस को देने की तैयारी में है, जो कुछ महीनों में लॉन्च हो सकती है. इसकी मदद से जियो की कनेक्टेड होम स्ट्रैटजी को बूस्ट मिलेगा. नई सर्विस यूजर्स को हवा की तरह अल्ट्रा हाई-स्पीड इंटरनेट प्रोवाइड करेगी. हवा की तरह मतलब नई सर्विस के लिए कंपनी बिना वायर (केबल) के यूजर्स को इंटरनेट सर्विस देगी. कंपनी ने बताया है कि यह नई सर्विस आने वाले कुछ महीनों में पेश कर दी जाएगी. बता दें, इससे पहले जियो ने इस सर्विस को India Mobile Congress (IMC) 2022 के दौरान पेश किया था.

जियो एयर फाइबर एक गेम चेंजिंग प्रोडक्ट होगा. ईटी की एक रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रेसिडेंट किरण थॉमस ने कहा है कि यह प्रोडक्ट जल्द इंडियन मार्केट में एंट्री करेगा. अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह इस साल के खत्म होने से पहले लॉन्च हो जाएगा. कंपनी अगले दो-तीन साल में इसे 10 करोड़ घरों तक पहुंचाने का टारगेट लेकर चल रही है. जियो एयर फाइबर सर्विस 5G नेटवर्क की मदद से कंपनी के होम ब्रॉडबैंड बेस को बढ़ाने का भी काम करेगा. एयर फाइबर वाई-फाई 6 के अलावा 40 पर्सेंट फास्ट इंटरनेट स्पीड देगा.

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम