Breaking
13 Mar 2025, Thu

Jio से टक्कर की तैयारी Vi ने 3 नए प्रीपेड प्लान्स पेश किये

...

jio ने अपने प्लान से मोबाइल क्षेत्र में हर कम्पनी को परेशान किया है इन्ही में से एक Vi अपने गिरते हुए यूजरबेस को ठीक करने के लिए टेल्को ने नए प्लान्स पेश किये हैं। हाल ही में, Vi ने 3 नए प्रीपेड प्लान्स पेश किये हैं जिसमें डाटा, कॉलिंग और अन्य बेनिफिट्स भी मिल रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, इन प्लान्स में अनलिमिटेड नाइट डाटा (12AM से 6AM) मिलता है। हालांकि, इसमें यूजर्स के लिए एसएमएस बेनेफ्ट्स सम्मिलित नहीं है।

वोडाफोन-आईडिया ने इस प्लान को अपनी वाउचर लिस्टिंग्स में लॉन्च किया है। इस प्लान में कंपनी रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड इंटरनेट डाटा ऑफर कर रही है। यह 1 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है और इसमें और कोई सुविधा या एसएमएस नहीं मिलते हैं। यह प्लान उन यूजर्स के लिए है जिन्हें दूसरे प्लान्स में अनलिमिटेड डाटा का विकल्प नहीं मिल रहा है

भारत अब 5G की ओर बढ़ रहा है। जियो और भारती एयरटेल जैसी कंपनियां पूरे देश में 5th जनरेशन नेटवर्क पर काम कर रही हैं। दोनों कंपनियों ने 2023 के अंत तक भारत में 3000 शहरों से ज्यादा में अपनी कवरेज को बढ़ाने का लक्ष्य रखा है। जहां जियो और एयरटेल उपभोक्ताओं को 5G अपग्रेड मिल रहा है, वहीं वोडाफोन-आईडिया के उपभोक्ता अब तक 5G सेवाओं की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं।

Vi का 57 रुपये का प्लान
इस प्लान भी प्रीपेड वाउचर और ऊपर दिए गए प्लान की तरह ही बेनिफिट्स देता है। बस इसमें 7 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। Vi की आधिकारिक वेबसाइट पर डिटेल्स हैं की यह पैक 168 घंटों के लिए वैलिड होगा। हालांकि, इसमें कोई सर्विस वैलिडिटी या आउटगोइंग एसएमएस या अन्य बेनिफिट्स नहीं मिलेंगे। ध्यान रखें कि 17 रुपये और 57 रुपये के प्लान्स के लिए यूजर्स को एक्टिव प्लान की जरूरत होगी।

इसे भी पढ़ें-  Train me bom wali Dhamaki अयोध्या से दिल्ली जा रही ट्रेन में बम की धमकी, चारबाग से पहले उड़ाने की चेतावनी, RPF GRP Alert

Vi का 1,999 रुपये का प्लान
कंपनी ने इस प्लान को प्रीपेड अनलिमिटेड पैक में ऑफर किया है। इस प्लान के साथ, कंपनी अनलिमिटेड कालिंग, 1.5GB डेली डाटा, 100 एसएमएस प्रति दिन मिलता है। डाटा की लिमिट पूरी हो जाने के बाद डाटा स्पीड 64Kbps तक कम हो जाएगी। इसी के साथ, रोजाना के 100 एसएमएस के बाद कम्पनु लोकल एसएमएस पर 1 रुपये और एसटीडी एसएमएस पर 1.5 रुपये चार्ज करेगी। प्लान के साथ 250 दिनों की वैलिडिटी यानी करीब 8 महीनों की वैलिडिटी मिलती है।

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम