विश्व जल दिवस पर जल संरक्षण हेतु जन अभियान परिषद ने चलाया जागरूकता अभिया
कटनी-मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक डॉक्टर तेज सिंह केशवाल के निर्देशन, विकासखंड समन्वयक बालमुकुंद मिश्र के मार्गदर्शन, नवांकुर संस्थाओं के सेक्टर प्रभारियों और परामर्शदाताओं के नेतृत्व में 22 मार्च 2025 को विश्व जल दिवस के उपलक्ष्य में विकासखंड कटनी के सभी पांचो सेक्टर मझगवां फाटक, केलवारा कला ,कन्हवारा, पहाड़ी और हीरापुर कौडिया के प्रस्फुटन ग्रामों में नवांकुर संस्थाओं, ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों, मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम में अध्यनरत छात्र-छात्राओं परामर्शदाताओं, समाजसेवी संगठनों के सहयोग से विकासखंड स्तरीय आदर्श ग्राम बंडा, सहित ग्राम बोहता, कन्हवारा, डिठवारा, खमतरा, हरदुआ, सुमेली, देवडोंगरा, एवं कटनी शहर के विभिन्न वार्डों में जल संरक्षण जागरूकता हेतु संगोष्ठी, दीवार लेखन, रैली, शपथ, सहित जल स्रोतों की साफ सफाई और गहरीकरण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें परिषद के क्षेत्रीय अमले के द्वारा आगामी समय में होने वाले जल संकट से निपटने के लिए जल संरक्षण को बढ़ावा देने से संबंधित जानकारी देते हुए अधिकतम वर्षा जल संचयन हेतु घर-घर में सोख्ता गड्ढों के निर्माण बनाने का आह्वान किया, साथ ही ग्राम वासियों के द्वारा जन सहयोग से आगामी 30 मार्च से प्रारंभ होने वाले जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत जल स्रोतों नदियों, तालाबों, कुआं, बावड़ी, आदि की साफ सफाई, गहरीकरण, सहित अन्य आवश्यक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर सहभागिता करने हेतु आह्वान किया ।इस अवसर पर समाजसेवी केशव तोमर,बृजेश नामदेव, नवांकुर संस्थाओं से मनीष पांडेय, अनिल गौतम, स्वाधीन शुक्ला अवधेश तोमर, हीरामणि हल्दकार , देवेंद्र हल्दकार , सतीश तिवारी, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के सदस्य गण राजू यादव, बाबू श्याम कोल, जनपद सदस्य नंदलाल कोरी, परामर्शदाता अमित तिवारी, रामानुज पांडेय , श्रीमती संयोगिता मिश्रा, विनीत सोंधिया,सहित बड़ी संख्या में मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के छात्र-छात्राओं की विशेष सहभागिता रही।