Jai Shree Ram: घर के ऊपर लगाया ‘जय श्रीराम’… क्या भाजपा का झंडा थामने वाले हैं कांग्रेस के कमलनाथ?।कमलनाथ के दिल्ली वाले घर पर ‘जय श्रीराम’ का झंडा दिखाई दे रहा है. कुछ समय पहले ही यह झंडा लगा है तो अटकलें तेज होना लाजिमी है. आमतौर पर कांग्रेस के नेता इस तरह के प्रदर्शन से बचते हैं. वे खुद को ‘सेक्युलर’ दिखाने की कोशिश ज्यादा करते हैं. ऐसे में चर्चा तेज हो गई है कि क्या कमलनाथ कांग्रेस छोड़कर भाजपा में जा रहे हैं? छिंदवाड़ा से भोपाल होते हुए दिल्ली तक यह सवाल दो दिन से पूछा जा रहा है? संजय और इंदिरा गांधी से लेकर सोनिया-राहुल के साथ नाथ के रिश्ते याद किए जा रहे हैं. क्या मिलिंद देवड़ा, अशोक चव्हाण के बाद लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक और झटका लगने वाला है?
बात पते की : कमलनाथ के घर के बाहर लगा श्री राम का झंडा, कांग्रेस खेमे में पसरा सन्नाटा! #BaatPateKi #Congress #KamalNath #Chhindwara #MadhyaPradesh | @priyasi90 pic.twitter.com/OpJBaAmzKE