Breaking
13 Mar 2025, Thu

Jabalpur Lokayukta Raid खुद उड़नदस्ते का कर्मचारी, हत्थे चढ़ा लोकायुक्त उड़नदस्ते के, 5000₹ रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया

...

Jabalpur Lokayukta Raid खुद उड़नदस्ता का कर्मचारी जिसका फर्ज गड़बड़ी को पकड़ना होता है पर लालच ने उसे लोकायुक्त उड़नदस्ते के हत्थे चढ़ा दिया। मामला जबलपुर का है। उपायुक्त आबकारी संभागीय उड़नदस्ता कार्यालय जबलपुर में पदस्थ क्लर्क एरियर्स बिल बनाने के लिए रिश्वत मांग रहा था। लोकायुक्त ने दबिश देकर क्लर्क को 5 हजार रुपये की घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है।

lokayukta पुलिस अधीक्षक संजय साहू के अनुसार रामचरण प्रतापति (58) आबकारी विभाग के संभागीय उड़नदस्ते में मुख्य आरक्षक के पद पर पदस्थ है। उपायुक्त आबकारी ने उसे 2 दिसंबर 2018 से तृतीय उच्चतर समय वेतनमान प्रदान करने के आदेश जारी किए थे। मुख्य आरक्षक को वेतनमान तो मिल रहा था परंतु एरियर्स के करीब दस लाख रुपये बकाया थे।

शिकायत पीड़ित ने लोकायुक्त से की थी

एरियर्स का बिल बनाने के एवज में सहायक ग्रेड 3 कर्मचारी अशोक जायसवाल (34) पांच हजार रुपये रिश्वत मांग रहा था। इसकी शिकायत पीड़ित ने लोकायुक्त से की थी। पीड़ित ने जैसे ही कार्यालय में जाकर बाबू को रिश्वत की रकम दी, लोकायुक्त की टीम ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। लोकायुक्त ने आरोपी क्लर्क के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम