Breaking
14 Mar 2025, Fri

जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना होकर दानापुर तक चलेगी होली स्पेशल ट्रेन, देखें टाइमिंग

train
...

Rail News होली के त्योहार में अतिरिक्त यात्री भीड़ को क्लीयर करने के उद्देश्य से सोगरिया से गाड़ी नम्बर 09817/09818 सोगरिया-दानापुर-सोगरिया के मध्य स्पेशल ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया गया है।

इस गाड़ी में वातानुकूलित थ्री टियर इकोनॉमी 13 कोच, वातानुकूलित टू टियर 02 कोच, स्लीपर 03 कोच, सामान्य श्रेणी 02 कोच, 01 एसएलआर तथा 01 जनरेटर कार सहित कुल 22 एलएचबी कोच होंगे। जिससे पश्चिम मध्य रेल के गुजरने वाले स्टेशनों से उत्तरप्रदेश एवं बिहार जाने वाले यात्रियों को अग्रिम आरक्षण का लाभ एवं भीड़ से राहत मिलेगा।

गाड़ी संख्या 09817/09818 सोगरिया-दानापुर-सोगरिया के मध्य स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओ में त्रि-साप्ताहिक रूप में दिनांक 17, 21 एवं 25 मार्च को सोगरिया से और 18, 22 एवं 26 मार्च को दानापुर से 03-03 ट्रिप चलेगी।

गाड़ी सं 09817 सोगरिया से दानापुर के लिए प्रस्थान अपने प्रारम्भिक स्टेशन से सुबह 10:15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 08:45 बजे गन्तव्य को पहुंचेगी और वापसी गाड़ी संख्या 09818 दानापुर से सोगरिया के लिए प्रस्थान अपने प्रारम्भिक स्टेशन से सुबह 11:45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 12:25 बजे सोगरिया पहुंचेगी।

गाड़ी के हाल्ट  यह गाड़ी दोनों दिशाओं में सोगरिया-दानापुर के मध्य बारां, सालपुरा, छबरा गुगोर, रूठियाई, गुना, अशोकनगर, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, शंकरगढ़, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी।

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम