Breaking
14 Mar 2025, Fri

Jabalpur corona news: जबलपुर में कोरोना के आज 227 नये मरीज मिले, 188 स्वस्थ

...

आशीष शुक्ला.. Jabalpur corona news

जबलपुर।  कोरोना corona से स्वस्थ होने पर आज रविवार को 188 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है।  वहीं बीते चौबीस घण्टे के दौरान कोरोना के 227 नये मरीज सामने आये हैं।

आज डिस्चार्ज हुये 188 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 5099 हो गई है ।

कल शनिवार की शाम 6 बजे से आज रविवार की शाम 6 बजे तक बीते चौबीस घण्टे के दौरान आये 227 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 6441 पहुँच गई है।

बीते चौबीस घण्टे के दौरान तीन व्यक्तियों की मृत्यु की प्राप्त हुई रिपोर्ट को मिलाकर जबलपुर में कोरोना से अभी तक 113 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है  जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 1229 हो गये हैं ।

 
इसे भी पढ़ें-  ऑनलाइन ट्रेनिंग से बना आतंकी, ट्यूटर से ली ट्यूशन; बम और तमंचा बनाना सीखा, जानिए ई रिक्शा चलाने वाला अब्दुल कैसे बना आतंकी

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम