आशीष शुक्ला..
जबलपुर (यशभारत)। जिले में कोरोना मरीजों को चिन्हित करने पिछले कुछ दिनों में सेंपल की संख्या तेजी से बढ़ी है, वहीं सर्दी खांसी बुखार और सांस लेने में तकलीफ वाले मरीजों की जांच के लिए फीवर क्लीनिक की व्यवस्था को भी मजबूत किया गया है ।
पिछले करीब चालीस दिनों में औसतन एक हजार पांच सौ सेंपल कोरोना की जांच के लिये जा रहे है । जहां अगस्त माह तीसरे सप्ताह तक लगभग 50 हजार सेंपल लिये गये थे वहीं इन चालीस दिनों में 67 हजार से अधिक सेम्पल सेंपल लिये गये हैं।
सेंपल साइज बढ़ाने के साथ साथ बीते करीब सवा महीने में कोरोना मरीजों के उपचार की बेहतर सुविधाएं दिलाने की दिशा में भी अच्छे प्रयास हुये हैं। कोरोना मरीजों को कठिनाई न हो इसके लिये मेडिकल और विक्टोरिया अस्पताल की क्षमता में तेजी से विस्तार किया गया है।
इन दोनों बड़े सरकारी अस्पतालों में दो से ढाई गुना तक आईसीयू और ऑक्सीजन बेड की संख्या में वृद्धि हुई है। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के प्रयासों से शासकीय अस्पतालों के साथ-साथ कई और निजी अस्पताल कोरोना मरीजों का उपचार करने आगे आये हैं और इन अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या भी करीब-करीब तीन गुना बढ़ गई है। जबलपुर में कोरोना मरीजों के उपचार के लिये पर्याप्त संख्या में बिस्तर उपलब्ध हैं।