Site icon Yashbharat.com

Amazon पर itel P40+ 7,299 रुपये में मिल रहा इस ऑफर से लोग पागल हो रहे है

       

Amazon पर itel P40+ 7,299 रुपये में मिल रहा इस ऑफर से लोग पागल हो रहे है। Amazon पर 7000 रुपये के करीब कीमत पर 7000mAh क्षमता की बैटरी वाला स्मार्टफोन मिल रहा है। खास डील का फायदा itel P40+ पर दिया जा रहा है। itel P40+ में Memory Fusion टेक्नोलॉजी के साथ 8GB रैम का फायदा मिल जाता है और 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है। इस डिवाइस में बड़े डिस्प्ले के अलावा प्रीमियम डिजाइन मिलता है।

itel P40+ डिस्प्ले

itel P40+ के स्पेसिफिकेशंस कंपनी ने बजट डिवाइस में 6.82 इंच का IPS LCD HD+ डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है। Unisoc T606 प्रोसेसर के साथ इसमें 4GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया गया है। 4GB वर्चुअल रैम के साथ इसकी कुल रैम 8GB तक बढ़ जाती है।

यह भी पढ़े : DSLR की बस्ती उजाड़ने आ गया Oneplus का 5g phone 100W फ़ास्ट चार्जर के साथ

itel P40+ बैटरी और कैमरा

Android 13 के साथ आने वाले फोन की 7000mAh बैटरी को 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। डिवाइस के बैक पैनल पर 13MP प्राइमरी और दूसरा VGA कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP फ्रंट कैमरा मिलता है।

यह भी पढ़े : Baleno का सूपड़ा साफ़ करने आ रही Kia की नई Kia Cerato पॉवरफुल SUV एडवांस फ़ीचर्स के साथ

itel P40+ कीमत

itel P40+ की कीमत 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ 8,099 रुपये रखी गई थी लेकिन अमेजन पर यह डिवाइस अब 7,299 रुपये में मिल रहा है। पुराना फोन एक्सचेंज करने की स्थिति में इसपर 6,900 रुपये का अधिकतम एक्सचेंज डिस्काउंट मिल सकता है।

यह भी पढ़े : Bajaj, Honda और TVS की बाइकों की क़ीमत कम हुई फटाफट से खरीद लो जानिए क़ीमत

Exit mobile version