
करेले को कड़वा करेला बुलाना आसान है pr कड़वा करेला को खाने के फायदे आप जानकर हैरान हो जाओगे खाने में करेला जितना ही आपको कड़वा लगता है उतना ही ये आपकी हेल्थ के लिए फायदेमंद है। अक्सर जब भी आपकी थाली में करेले की सब्जी या इसका जूस आपके सामने रखा जाता होगा तो आप उसे देखकर अपनी नाक सिकोड़ लेतीं होंगी। बगैर ये जाने की ये आपको कितना सेहतमंद रखता है। करेला स्वाद में भले ही कितना भी कड़वा हो लेकिन ये आपकी सेहत में मिठास घोल देता है। इसमें प्राकृति रूप से मौजूद पोषक तत्व आपको ढेरों लाभ देते हैं। आपकी स्किन को गोरा रखने के साथ-साथ करेला आपकी कई बीमारियों को भी ठीक करता है। तो चलिए जानते हैं ऐसे ही कुछ फायदों को।
READ MORE : 30 के बाद महिलाएं जरूर खाएं Calcium-Rich Foods, हड्डियों का दर्द रहेगा कोसों दूर
*करेले के डर से नहीं आते कील-मुंहासे
त्वाचा की बात की जाये तो कई बार हमारे चेहरे की स्किन में इंफेक्शन हो जाता है। जिसकी वजह से आपके चेहरे पर मुंहासे निकल आते हैं। और जैसे ही इनमें से एक भी मुंहासा फूटता है तो उसके पानी के इंफेक्शन में मौजूद बैक्टीरिया आपके पूरे चेहरे पर फैल जाता है
और देखते ही देखते ये आपके पूरे चेहरे पर फैलने लगते हैं। यानिकी इनका इंफेक्शन धीरे-धीरे आपके चेहरे को कवर कर लेता है। कई बार ये मुंहासे फुंसियों का रुप ले लेते हैं। ऐसे में करेला आपके मुंहासों से निपटने में राम बांण साबित होता है। इसमें मौजूद प्राकृतिक तत्व इस बैक्टीरिया को आपके चेहरे पर फैलने से रोकते हैं।
करेले को कड़वा करेला बुलाना आसान है pr कड़वा करेला को खाने के फायदे आप जानकर हैरान हो जाओगे
खाने को झटपट डाईजेस्ट करता है
करेले की सबसे बड़ी खासियत ये है कि ये ना सिर्फ आपकी स्किन को बदरंग और बदसूरत होने से बचाता है बल्कि ये आपके डाइजेशन सिस्टम को भी अच्छा करता है। इसके प्राकृतिक हर्बस आपकी इंटस्टाईन में जाकर उसमें मौजूद सारी गंदगी को साफ कर देते हैं। इसके साथ ही ये आपके मैटाबॉलिज्म को भी तेज कर देता है। जिससे आपका खाना आसानी से पच जाता है। आप इसे अपने खाने में सब्जी या फिर स्नैक्स के तौर पर खा सकतीं हैं। या फिर आप इसका जूंस भी सुबह-सुबह पी सकतीं हैं।
READ MORE : Independence Day 2024: अमित शाह ने लोगों से ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में भाग लेने की अपील की
सांसो को देता है लंबी उम्र
करेला ना सिर्फ आपके पेट से संबंधित समस्याओं को ठीक करता है बल्कि ये आपकी सांसो को भी लंबी उम्र देता है। जी हां दमा के मरीजों के लिए ठीक से सांस ले पाना हमेशा से ही एक चुनौती भर रहा है। जिसमें कई बार उनकी airways muscles जरुरत से ज्यादा कॉंट्रेक्ट हो जाती है। इन स्मूथ मसल्स का मुंह ज्यादा खुलने से इसमें कैल्शियम की मात्रा बढ़ जाती है। जिसकी वजह से आस्थामा के मरीजों को सांस का दौरा पड़ जाता है। अपने कड़वेपन की वजह से करेला इन स्मूथ मसल्स को खुलने से रोकता है ताकि कैल्शियम अंदर ना आ पाये।







