Site icon Yashbharat.com

Is Pyar Ko Kya Naam Do: रुक्सार से रुक्मणि बनी, शिव मंदिर में हिन्दू प्रेमी से रचाई शादी

       

Is Pyar Ko Kya Naam Do: रुक्सार से रुक्मणि बनी, शिव मंदिर में हिन्दू प्रेमी से रचाई शादी  जिले में प्यार के लिए रुकसार से रुक्मणि बानी मुस्लिम युवती ने अपने हिन्दू प्रेमी के साथ शिव मंदिर में हिंदू रीतिरिवाज के साथ शादी कर ली। पंडित ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ यह शादी संपन्न कराई गई है।

गांव में पुलिस और पीएसी बल को तैनात

युवती के शादी रचाने के बाद से एतिहातन गांव में पुलिस और पीएसी बल को तैनात किया गया है। मामला सराय अकिल थाना क्षेत्र के मोहिद्दीनपुर सड़वा गांव का है। जहा की रहने वाली 20 वर्षीय रुकसार बनो अपने पड़ोसी रवि गुप्ता से प्रेम करती थी। वह 15 दिन पहले अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी।

16 वर्ष की बता कर प्रेमी के खिलाफ थाने में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया

इस मामले में युवती के परिजनों ने बेटी को 16 वर्ष की बता कर प्रेमी के खिलाफ थाने में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद पुलिस ने युवती को सकुशल बरामद कर कोर्ट में 164 का बयान कराया। युवती ने अपने बयान में कहा कि वह बालिग है और उसे अपना जीवनसाथी चुनने का अधिकार है।

युवक को सुपुर्द करने का आदेश दिया

वह युवक से प्रेम करती है और उससे शादी करना चाहती है। यह बात उसके घर वालो को नागवार लग रही है। इसी लिए उसके परिजनों ने युवक पर अपहरण की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोर्ट ने एज प्रूफ डॉक्यूमेंट और युवती के बयान के आधार पर उसे युवक को सुपुर्द करने का आदेश दिया। जिसके बाद पुलिस ने युवती को उसके प्रेमी को सुपुर्द कर दिया।

हिंदू रीतिरिवाज के साथ उसने शादी

कोर्ट से लौटने के बाद युवती अपने प्रेमी के साथ एक शिव मंदिर में पहुंची और वहां हिंदू रीतिरिवाज के साथ उसने शादी की। युवक के माता पिता और हिंदूवादी संगठनों के मौजूदगी में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शादी सम्पन्न कराई गई। इस दौरान युवती ने अपने प्रेमी के साथ शिवलिंग की विधिवत पूजा अर्चना करने के बाद वहां मजूद अपने सास-ससुर का आशीर्वाद लिया।

गांव में भारी तनाव

 

युवती द्वारा हिंदू युवक से मंदिर में शादी रचाने की बात जैसे ही उसके परिजनों को पता चली तो गांव में भारी तनाव उत्पन्न हो गया। क्योंकि युवक और युवती का घर आमने-सामने है। ऐसे में गांव में एतिहातन भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। वहीं युवती ने बताया कि वह अपने पड़ोस के रहने वाले रवि से प्रेम करती है।

 

अपना धर्म बदल कर रवि के साथ शादी कर रह रही

 

वह उसके साथ भाग गई थी। जिसके बाद उसके परिजनों ने रवि के खिलाफ झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई है। अब वो अपना धर्म बदल कर रवि के साथ शादी कर रह रही है। ससुर शायमलाल गुप्ता ने कहा कि घटना के बाद उन लोगो ने जान से मारने की धमकी दी है। इस लिए पुलिस और पीएसी लगाई गई है। वहीं इस पूरे मामले में पुलिस का कोई भी बड़ा अधिकारी कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया।

Exit mobile version