IRCTC Rail News रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधाओं में विस्तार करते हुए पश्चिम मध्य रेल से प्रारम्भ/टर्मिनेट तथा गुजरने वाली रेलगाड़ियों का प्रायोगिक ठहराव आगामी 6 माह तक देने का निर्णय लिया गया है। जिसमें पटना-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-पटना जनता एक्सप्रेस एवं छपरा-दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस का मझगवां स्टेशन पर ठहराव दिया गया है।
Also Read:- Women Health: अपने डायट में शामिल करें ये चीज, 50 की उम्र में भी दिखेंगे 35 जैसी
इसी प्रकार लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बलिया-लोकमान्य तिलक कामायनी एक्सप्रेस एवं लखनऊ-जबलपुर-लखनऊ चित्रकूट एक्सप्रेस का जैतवार स्टेशन पर ठहराव दिया गया तथा बिलासपुर-रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस ट्रेन का तुर्की रोड स्टेशन पर एवं रीवा-चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस ट्रेन का तुर्की रोड, बगहाई रोड एवं उंचेहरा स्टेशन पर ठहराव दिया गया है। इसके आलावा दुर्ग-नवतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन का मैहर स्टेशन पर एवं रीवा-डॉ. अम्बेडकर नगर-रीवा एक्सप्रेस ट्रेन का झुकेही स्टेशन पर ठहराव दिया गया। उपरोक्त सभी ट्रेनों आगामी छह माह तक इन सभी स्टेशनों पर रुकेंगी। जिनका विस्तृत विवरण इस प्रकार हैं
1) गाड़ी संख्या 13201/13202 पटना-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-पटना जनता एक्सप्रेस दोनों दिशाओ में दिनांक 15 जनवरी 2024 से मझगवां स्टेशन पर ठहराव प्रारम्भ किया। पटना से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 13201 का मझगवां स्टेशन में आगमन/प्रस्थान सुबह 09:56/09:58 बजे एवं लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 13202 का मझगवां स्टेशन में आगमन/प्रस्थान दोपहर 12:03/12:05 बजे रहेगा।
2) गाड़ी संख्या 15159/15160 छपरा-दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस दोनों दिशाओ में दिनांक 15 जनवरी 2024 से मझगवां स्टेशन पर ठहराव प्रारम्भ किया। छपरा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 15159 का मझगवां स्टेशन में आगमन/प्रस्थान सायं 18:03/18:05 बजे एवं दुर्ग से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 15160 का मझगवां स्टेशन में आगमन/प्रस्थान सुबह 08:38/08:40 बजे रहेगा।
3) गाड़ी संख्या 11071/11072 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बलिया-लोकमान्य तिलक कामायनी एक्सप्रेस दोनों दिशाओ में दिनांक 15 जनवरी 2024 से जैतवार स्टेशन पर ठहराव प्रारम्भ किया। एलटीटी से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11071 का जैतवार स्टेशन में आगमन/प्रस्थान दोपहर 12:18/12:20 बजे एवं बलिया से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11702 का जैतवार स्टेशन में आगमन/प्रस्थान रात्रि 22:22/22:24 बजे रहेगा।
IRCTC Rail News मझगवां, जैतवार, तुर्की रोड, बगहाई रोड, उंचेहरा, मैहर एवं झुकेही स्टेशनों पर इन ट्रेनों का होगा स्टापेज
4) गाड़ी संख्या 15205/15206 लखनऊ-जबलपुर-लखनऊ चित्रकूट एक्सप्रेस दोनों दिशाओ में दिनांक 15 जनवरी 2024 से जैतवार स्टेशन पर ठहराव प्रारम्भ किया। लखनऊ से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 15205 का जैतवार स्टेशन में आगमन/प्रस्थान मध्य रात्रि 01:38/01:40 बजे एवं जबलपुर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 15206 का जैतवार स्टेशन में आगमन/प्रस्थान मध्य रात्रि 00:13/00:15 बजे रहेगा।
5) गाड़ी संख्या 11751 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस दिनांक 17 जनवरी 2024 से तुर्की रोड स्टेशन पर ठहराव प्रारम्भ किया। रीवा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11751 का तुर्की रोड स्टेशन में आगमन/प्रस्थान रात्रि 19:32/19:33 बजे रहेगा।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 11752 चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस ट्रेन दिनांक 19 जनवरी 2024 से तुर्की रोड स्टेशन पर ठहराव प्रारम्भ किया। चिरमिरी से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11752 का तुर्की रोड स्टेशन में आगमन/प्रस्थान भोर 04:03/04:05 बजे रहेगा।
6) गाड़ी संख्या 18247/18248 बिलासपुर-रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस दोनों दिशाओ में दिनांक 18 जनवरी 2024 से तुर्की रोड स्टेशन पर ठहराव प्रारम्भ किया। बिलासपुर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 18247 का तुर्की रोड स्टेशन में आगमन/प्रस्थान प्रातः 05:28/05:30 बजे एवं रीवा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 18248 का तुर्की रोड स्टेशन में आगमन/प्रस्थान रात्रि 22:26/22:28 बजे रहेगा।
7) गाड़ी संख्या 11751 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस दिनांक 17 जनवरी 2024 से बगहाई रोड स्टेशन पर ठहराव प्रारम्भ किया। रीवा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11751 का बगहाई रोड स्टेशन में आगमन/प्रस्थान रात्रि 19:40/19:42 बजे रहेगा। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 11752 चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस ट्रेन दिनांक 19 जनवरी 2024 से बगहाई रोड स्टेशन पर ठहराव प्रारम्भ किया। चिरमिरी से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11752 का बगहाई रोड स्टेशन में आगमन/प्रस्थान भोर 03:48/03:50 बजे रहेगा।
8) गाड़ी संख्या 11751 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस दिनांक 17 जनवरी 2024 से उंचेहरा स्टेशन पर ठहराव प्रारम्भ किया। रीवा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11751 का उंचेहरा स्टेशन में आगमन/प्रस्थान रात्रि 20:44/20:46 बजे रहेगा।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 11752 चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस ट्रेन दिनांक 19 जनवरी 2024 से उंचेहरा स्टेशन पर ठहराव प्रारम्भ किया। चिरमिरी से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11752 का उंचेहरा स्टेशन में आगमन/प्रस्थान मध्य रात्रि 02:30/02:32 बजे रहेगा।
9) गाड़ी संख्या 18205 दुर्ग-नवतनवा एक्सप्रेस दिनांक 19 जनवरी 2024 से मैहर स्टेशन पर ठहराव प्रारम्भ किया। दुर्ग से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 18205 का मैहर स्टेशन में आगमन/प्रस्थान प्रातः 06:03/06:05 बजे रहेगा। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 18206 नवतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन दिनांक 21 जनवरी 2024 से मैहर स्टेशन पर ठहराव प्रारम्भ किया। नवतनवा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 18206 का मैहर स्टेशन में आगमन/प्रस्थान मध्य रात्रि 00:48/00:50 बजे रहेगा।
10) गाड़ी संख्या 11703 रीवा-डॉ. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस दिनांक 15 जनवरी 2024 से झुकेही स्टेशन पर ठहराव प्रारम्भ किया। रीवा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11703 का झुकेही स्टेशन में आगमन/प्रस्थान मध्य रात्रि 01:13/01:15 बजे रहेगा। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 11704 डॉ. अम्बेडकर नगर-रीवा एक्सप्रेस ट्रेन दिनांक 16 जनवरी 2024 से झुकेही स्टेशन पर ठहराव प्रारम्भ किया। डॉ. अम्बेडकर नगर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11704 का झुकेही स्टेशन में आगमन/प्रस्थान सुबह 08:58/09:00 बजे रहेगा। यात्री रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस, रेल मदद 139 से भी रेलगाड़ी के ठहराव की जानकारी प्राप्त कर सकते है।
Comments are closed.