Site icon Yashbharat.com

IRCTC Andaman Tour गर्मी की छुट्टी खत्म हो इससे पहले कर लें आईआरसीटीसी का शानदार अंडमान टूर सस्ते में

       

IRCTC Andaman Tour गर्मी की छुट्टी खत्म हो इससे पहले कर लें आईआरसीटीसी का शानदार अंडमान टूर वह भी सस्ते में। जी हां फिलहाल सभी राज्यों में गर्मी के कारण स्कूलों की छुट्टियां बढ़ गई हैं ऐसे में परिवार के साथ घूमने का आईआरसीटीसी ने एक शानदार टूर का एलान किया है।

टूर में पर्यटकों को पोर्ट ब्लेयर, हेवलोक आइसलैंड और नील आइसलैंड की खूबसूरती देखने को मिलेगी, पर्यटक यहाँ का आनंद उठा सकेंगे, जारी किये गए शेड्यूल के मुताबिक इसमें पोर्ट ब्लेयर में 3 रात, हेवलोक आइसलैंड में 1 रात और नील आइसलैंड में 1 रात रुकने के मौका मिलेगा।

यात्रियों को हवाई जहाज के कम्फर्ट क्लास में यात्रा कराई जाएगी, इसमें यदि सिंगल वयस्क व्यक्ति यात्रा करता है तो उसे 69,300/- रुपये किराया देना होगा , दो वयस्क व्यक्ति  यात्रा करते हैं तो उन्हें प्रति व्यक्ति 55,500/- रुपये का टिकट देना होगा और यदि एक साथ तीन वयस्क व्यक्ति यात्रा करते हैं तो उनका टिकट 55,000/- रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से लगेगा।

ब्रेकफास्ट और डिनर बिलकुल मुफ्त 

यात्रियों को यात्रा के दौरान ब्रेक फ़ास्ट और डिनर की चिंता नहीं करना है वो इसी किराये में शामिल है। बच्चों का किराया अलग से लगेगा। इसलिए यदि आप भी इस टूर का हिस्सा बनना चाहते है आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाईट या फिर आधिकारिक ट्विटर एकाउंट पर विजिट कीजिये और अपनी सीट रिजर्व कराइए।

Exit mobile version