नई दिल्ली। आधार नंबर को आईआरसीटीसी से लिंक करने पर आईआरसीटीसी ने यूजर्स के लिए एक खास ऑफर पेश किया है। इसके तहत आपको 10 हजार रुपए कैश और फ्री में टिकट जीतने का मौका मिल सकता है।
आधार को लिंक करने के बाद यूजर हर महीने 12 टिकट बुक कर सकता है, जबकि लिंक नहीं करने पर एक महीने में 6 टिकट ही बुक किए जा सकते हैं।
ऐसे करें आधार को लिंक
सबसे पहले IRCTC के बेवसाइट पर अपने अकाउंट के डिटेल्स दर्ज करके लॉग-इन कर लें।
अपने प्रोफाइल में जाकर आधार KYC ऑप्शन पर क्लिक करें।
अपना आधार नंबर दर्ज करें, जिसके बाद आपको OTP आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मिलेगा, जिसे वेरिफाई करने के बाद आपका आधार आपके IRCTC अकाउंट से रजिस्टर्ड हो जाएगा।
आधार कार्ड लिंक होने के बाद आप IRCTC के स्कीम का फायदा उठा सकते हैं।
ऐसे मिलेगा फायदा
जब आप आधार को लिंक कर लेंगे, तो अगले 6 महीने तक जब भी आप टिकट बुक करेंगे, तो आप इस स्कीम में शामिल हो जाएंगे। हर महीने 5 लोग इस लकी ड्रॉ में विजेता बन सकते हैं।
इस लकी ड्रॉ में जीतने वालों को 10,000 रुपए इनाम दिया जाएगा। इसके साथ ही यूजर ने टिकट बुक करने पर जो खर्च किया है, वह पूरा पैसा भी लौटाया जाएगा।