Ira Khan Wedding Functions Start: आमिर खान की बेटी आयरा खान (Ira Khan) और नुपुर शिखरे 3 जनवरी को शादी के बंधन में बंध जाएंगे. शादी से पहले के फंक्शंस शुरू हो गए हैं. इन दोनों ने शादी के फंक्शंस के इनसाइड वीडियो और फोटोज इंस्टा स्टोरी पर शेयर किए हैं. इन फोटो में आमिर खान की दूसरी एक्स वाइफ किरण राव भी नजर आईं. ये वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
आमिर खान की लाडली बिटिया आयरा खान शादी के प्री-वेडिंग फंक्शंस में मरून कलर की साड़ी पहने हुए दिखीं. इसके साथ ही कान में बड़े-बड़े झुमके और माथे पर बड़ी सी बिंदी लगाए नजर आईं. वहीं नुपुर आयरा से मैचिंग मरून कलर का कुर्ता पहने दिखे. इसके साथ ही व्हाइट और गोल्डन कॉम्बिनेशन में पगड़ी पहने हुए है. फोटो में दोनों हसंते मुस्कुराते नजर आए।
किरण राव संग आजाद हुआ स्पॉट
इंस्टा स्टोरी पर आयरा ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें किरण राव बेटे आजाद के साथ नजर आ रही हैं. वीडियो में सब लोग बैठे हुए हैं और केले के पत्ते पर खाना खा रहे हैं.