Breaking
15 Mar 2025, Sat

IPL 2023: एक ओव्हर में चाहिए थे 12 रन, 4 बॉल पर गिर गए 4 विकेट, गुजरात ने यूं हराया लखनऊ को

...

IPL 2023 Titans vs Super Giants: आईपीएल 2023 का 30वां मुकाबला गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। GT ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 135 रन बनाए। जवाब में लखनऊ की टीम 128 रन ही बना सकी और 7 रन से मैच हार गई।

दोनों टीमों के कप्तान हार्दिक पांड्या और केएल राहुल ने अर्धशतक लगाया। लेकिन आखिरी ओवर में पलड़ा गुजरात का भारी रहा। लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए क्रुणाल पांड्या और मार्कस स्टोइनिस ने 2-2 विकेट लिए। नवीन उल हक और अमित मिश्रा को 1-1 विकेट मिला। गुजरात टाइटन्स के लिए मोहित शर्मा और नूर अहमद ने 2-2 विकेट लिए। राशिद खान को 1 विकेट मिला। इस जीत के साथ गुजरात के आठ अंक हो गए।

आखिरी ओवर में मोहित शर्मा ने किया कमाल

आखिरी ओवर में लखनऊ सुपर जायंट्स को 12 की जरूरत थी। स्ट्राइक पर केएल राहुल और नॉन स्ट्राइक पर आयुष बडोनी थे। गेंदबाजी करने मोहित शर्मा आएं।

  1. पहली बॉल पर केएल राहुल ने 2 रन लिए।

  2. दूसरी बॉल पर केएल राहुल जयंत यादव को कैच थमा बैठे।

  3. तीसरी गेंद पर मार्कस स्टोइनिस ने सामने की ओर शॉट लगाया और डेविड मिलर ने कैच पकड़ा।

  4. चौथी गेंद दीपक हुड्डा ने खेली। दूसरा रन लेते हुए नॉन स्ट्राइकर आयुष बडोनी आउट हो गए।

  5. पांचवी बॉल पर हुड्डा ने डीप मिड विकेट पर शॉट लगाया। दूसरे रन लेते हुए रन आउट हो गए।

  6. आखिरी गेंद बिश्नोई ने खेली। वह शॉट नहीं लगा पाएं और डॉट बॉल हो गई।

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम