Breaking
14 Mar 2025, Fri

iOS 18: पहला पब्लिक बीटा वर्जन हुआ रिलीज, ऐसे करें डाउनलोड और इंस्टॉल

...

iOS 18: पहला पब्लिक बीटा वर्जन हुआ रिलीज, ऐसे करें डाउनलोड और इंस्टॉल

Apple ने iOS 18 का पहला पब्लिक बीटा वर्जन रिलीज कर दिया है। iOS 18 के बाद आईफोन का पूरा लुक बदल गया है। इसके अलावा कई सारे इंटरफेस बदले हैं और एप आइकन भी बदले-बदले नजर आ रहे हैं। iOS 18 के पहले पब्लिक बीटा के साथ एपल इंटेलिजेंस फीचर को लॉन्च नहीं किया गया है।

iOS 18 का पब्लिक बीटा वर्जन उन सभी आईफोन को मिलेगा जो 2018 और उसके बाद लॉन्च हुए हैं यानी इस लिस्ट में iPhone XS का भी नाम है। यदि आप भी बीटा वर्जन इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको पहले बीटा यूजर बनना होगा।

इसके लिए आईफोन की सेटिंग में जाकर जेनरल में जाकर सॉफ्टवेयर अपडेट में जाएं और iOS 18 public beta के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद आप इसे इंस्टॉल और इस्तेमाल कर पाएंगे। ध्यान रहे कि बीटा वर्जन में सिक्योरिटी खामियां होती हैं और कई सारे बग होते हैं। इसलिए इसे प्राइमरी डिवाइस में इंस्टॉल ना करें।

iOS 18: पहला पब्लिक बीटा वर्जन हुआ रिलीज, ऐसे करें डाउनलोड और इंस्टॉल

iOS 18 के कुछ खास फीचर्स

iOS 18 के साथ एआई जेनरेटिव राइटिंग टूल मिलेगा जो किसी भी कंटेंट को संक्षेप में लिख सकता है और यह एपल डिवाइस के सभी एप को सपोर्ट करेगा। एपल के यूजर्स मैसेज, कीनोट, फ्रीफॉर्म और पेजेज में एआई इमेज बना सकेंगे और इस्तेमाल भी कर सकेंगे। एपल के मुताबिक आईफोन यूजर्स वास्तविक इमेज बना सकेंगे और उसे अलग-अलग स्टाइल भी इस्तेमाल कर सकेंगे। ये इमेज फोटो गैलरी में मौजूद फोटोज के आधार पर बनेंगी।

इसे भी पढ़ें-  Fire broke out in a nut-bolt factory: सीहोर में नट-बोल्ट की फैक्ट्री में लगी भीषण आग के बाद हुए धमाके, बुझाने की कोशिश में लगी फायर ब्रिगेड

इसके अलावा सिरी अब आम बोलचाल की भाषा को समझ सकती है और उसका मतलब निकाल सकती है। एपल के कई सारे एप्स के साथ भी AI और सिरी का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा Siri एप किसी एप में आपके कहने मात्र से कोई काम या टास्क पूरा कर सकती है। आपके कहने मात्र से सिरी किसी फोटो को एडिट कर सकती है। एपल सिरी पुराने मैसेज के बारे में भी जानकारी देगी।

iOS 18: पहला पब्लिक बीटा वर्जन हुआ रिलीज, ऐसे करें डाउनलोड और इंस्टॉल

एपल ने अपने एआई का नाम एपल इंटेलिजेंस दिया है। इसका सपोर्ट फोटोज एप के लिए भी जारी किया गया है। अब फोटोज एप में AI बेस्ट फोटोज और वीडियोज को खुद ही सेलेक्ट कर सकता है और एक स्टोरीलाइन के साथ वीडियो बना सकता है। इसके अलावा फोटोज एप में एक AI सपोर्ट के साथ क्लिनअप टूल भी दिया गया है। इसके अलावा गूगल पिक्सल डिवाइस की तरह मैजिक इरेजर टूल भी मिलेगा।