Site icon Yashbharat.com

नशा भगवान की भक्ति का होना चाहिये: पं ऋषिकृष्णा शास्त्री

       

कटनी। राहुल बाग में श्रीमद भागवत कथा सप्ताह व दिव्य दरबार के तीसरे दिन संकट मोचनधाम रानीपुर मऊरानीपुर के पीठाधीश्वर कथा व्यास श्री श्री 1008 पं ऋषिकृष्णा शास्त्री जी महाराज ने आज 5 फरवरी को 12बजे से दिव्य दरबार में पीडित जनों व निसंतान दम्पति को पर्चा खोलकर संकटमोचनधाम बालाजी सरकार का आशीर्वाद दिया तथा संकटमोचनधाम में पेशी लगाकर समस्या समाधान का आशीर्वाद दिया।

दिव्य दरबार के कथा पंडाल संकट मोचन धाम के जयघोष से गूंज उठा

दोपहर 4 बजे से श्रीमद भागवत कथा का पूजन आरती यजमान श्री प्रवीण बजाज श्रीमति संगीता बजाज राहुल बजाज श्रीमति मेघा बजाज ने किया। महाराजी ने आज श्रीमद भागवत कथा में सुखदेव जी के आगमन कपिल देवहूति संवाद एवं ध्रुव चरित्र पर विस्तार से कथा का वर्णन किया।

महाराश्री ने कहा कि भगवान ने 23अवतार लिये है।सुखदेव प्रसंग पर महाराश्री ने कहा नशा भगवान की भक्ति का होना चाहिये।भगवान श्रीकृष्ण ने पूतना को शत्रु नहीं माना और उसके स्तन पान करके उसे मुक्ति दे दी।वेदव्यास नारद संवाद पर श्रद्धालुओं को कथा पर विस्तार से वर्णन किया।
कथा में जय राधारमण हरि बोल जय गणपति वंदन गणनायक भजनों की शानदार प्रस्तुति पर श्रद्धालु झूम उठे।

इनकी रही गरिमामयी उपस्थिति

कथा में श्रीमद भागवत कथा के आयोजक श्री प्रवीण बजाज (पप्पू भैया) श्रीमति संगीता बजाज राहुल बजाज एवं आस्था परिवार शिष्यमंडल भगवान दास माहेश्वरी श्री अभिलाष दीक्षित सीए श्री सुशील शर्मा श्री पप्पू अग्रवाल प्रकाश टिल्लू सिंघानिया पावस अग्रवाल श्री किशन तीर्थानी संजीव सूरी श्री नरेश अग्रवाल संजू नाकरा संजय खंडेलवाल श्री गौरव सूरी पंकज अग्रवाल डा राजीव बजाज डा मनीष गट्टानी पप्पू सरावगी राजु अग्रवाल राजेन्द्र दुबे गौरव सूरी पप्पू भैया मनोज बवेले लखमी चंद गंगवानी पूर्व जिला अध्यक्ष रामचंद तिवारी चमनलाल आनंद रामरतन पायल शिब्बू साहू रमेश सोनी सहित मनु दीक्षित तनु दीक्षित मोती बजाज प्रसन्न बजाज प्रफुल्ल बजाज मयंक अग्रवाल सुमित अग्रवाल पप्पू सरावगी पंकज सरावगी केके सरावगी पंकज अग्रवाल रमेश कुमार शर्मा किशन लाल शर्मा किशन नंदू खंताल राजा अग्रवाल वेंकट सोमानी राजू ताम्रकार अजय शर्मा राजेन्द्र नाहर गुरू हरीश जैन राकेश गौतम मामा संजय अग्रवाल भवानी तिवारी सहित आयोजन टीम की उपस्थिति रही।आयोजन समिति ने नगर की धर्मप्रेमी जनता से अपील की है कि अपनी समस्या के समाधान के लिये अर्जी लगा सकते है सभी से आग्रह है धार्मिक आयोजन को सफल बनाने अपनी सहभागिता निभाकर पुण्यलाभ अर्जित करें।

Exit mobile version