Breaking
12 Mar 2025, Wed

लंदन में तिरंगे का अपमान: विदेश मंत्रालय ने की निंदा, कहा- भारतीय ध्वज का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

...

लंदन में तिरंगे का अपमान: विदेश मंत्रालय ने की निंदा, कहा- ‘भारतीय ध्वज का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विदेश मंत्री एस जयशंकर की सुरक्षा में हुई लापरवाही की भारत ने कड़ी निंदा की है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि हमने विदेश मंत्री की यूके यात्रा के दौरान सुरक्षा उल्लंघन की फुटेज देखी है. हम चरमपंथियों के इस उकसावे वाली गतिविधियों की कड़ी निंदा करते हैं. हम उम्मीद करते हैं कि ब्रिटिश सरकार ऐसे मामलों में अपने कूटनीतिक दायित्वों का पालन करेगी।

लंदन में तिरंगे का अपमान: विदेश मंत्रालय ने की निंदा, कहा- ‘भारतीय ध्वज का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

लंदन में खालिस्तानी समर्थकों ने भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर की गाड़ी के सामने प्रदर्शन किया. उनकी कार को रोकने की कोशिश की. उनकी गाड़ी के सामने नारेबाजी की. तिरंगे का अपमान किया. भारतीय झंडे को फाड़ने की कोशिश की।

भारत ने विदेश मंत्री की सुरक्षा में हुई इस बड़ी लापरवाही की कड़ी निंदा की है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि हमने विदेश मंत्री की लंदन यात्रा के दौरान सुरक्षा उल्लंघन की फुटेज देखी है. हम अलगाववादियों और चरमपंथियों के इस छोटे समूह की उकसावे वाली गतिविधियों की निंदा करते हैं।

भारतीय विदेश मंत्रालय ने आगे कहा हम कुछ तत्वों द्वारा लोकतांत्रिक स्वतंत्रता का दुरुपयोग किए जाने की निंदा करते हैं. हम उम्मीद करते हैं कि ब्रिटिश सरकार ऐसे मामलों में अपने कूटनीतिक दायित्वों का पालन करेगी।

समर्थकों ने की तिरंगे को फाड़ने की कोशिश

दरअसल, यह घटना तब हुई जब भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर एक प्रोग्राम में शिरकत करने के वहां से निकल रहे थे. सोशल मीडिया पर वायर वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स दौड़कर उनकी कार के पास पहुंचा और उसने तिरंगे को फाड़ने की कोशिश की. हालांकि, वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उस शख्स को पकड़कर वहां से हटा दिया।

इसे भी पढ़ें-  उमरिया में 9 साल की बच्ची का अपहरण, 150 पुलिसकर्मी रातभर तलाश में जुटे रहे

कनाडा-ब्रिटेन में खालिस्तान समर्थक एक्टिव
दरअसल, पिछले कुछ सालों में कनाडा, ब्रिटेन जैसे मुल्कों में खालिस्तान समर्थक कुछ ज्यादा ही सक्रिय हो गए हैं. इस वजह से भारत की चिंताएं बढ़ गई हैं. खालिस्तानी समर्थक आए दिन यहां कुछ न कुछ भारत विरोधी गतिविधि करते रहते हैं. ब्रिटेन में खालिस्तानियों समर्थकों का यह प्रदर्शन कोई पहली बार नहीं हुआ है. साल 2023 में खालिस्तानी समर्थकों ने इंडियन एंबेसी में घुसकर उत्पात मचाया था. इस पर लगे तिरंगे का अपमान किया था. उसे उतारने की कोशिश की थी. एंबेसी के बाहर भारत विरोधी नारे लगाए थे. ब्रिटेन में जिस वक्त ये सब हुआ, उस समय भारतीय मूल के ऋषि सुनक वहां के प्रधानमंत्री थे. कनाडा में भारतीय दूतावास के बाहर खालिस्तानी समर्थकों ने उपद्रव किया था।

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम