Breaking
14 Mar 2025, Fri

निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद मिश्रा रीठी की जगह कुठला थाना और सिद्धार्थ राय उमरियापान की जगह रीठी थाने की कमान संभालेंगें, दिनेश तिवारी उमरियापान के नए थाना प्रभारी 

...

कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने जिले के तीन थानों के प्रभार में बदलाव किया है। गुरुवार की देरशाम किए गए फेरबदल में रीठी थाना प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र कुमार मिश्रा को कुठला थाने का नया प्रभारी बनाया गया है। वहीं उमरिया पान थाना प्रभारी सिद्धार्थ राय को रीठी थाने की कमान सौपी गई है। इसके अलावा रंगनाथ नगर थाना में पदस्थ दिनेश तिवारी को उमरिया थाना प्रभारी बनाया गया है।

 
इसे भी पढ़ें-  नेशनल बास्केटबॉल प्लेयर निकला चोर, मऊ के शीतला माता मंदिर से चुराए थे मुकुट और जेवर

By Vivek Shukla

28 वर्ष से पत्रकारिता, क्राइम रिपोर्टर के रूप में लंबा अनुभव डिजिटल मीडिया में सक्रिय, खबरों का फॉलोअप तथा उसकी तह तक जाना वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में उप संपादक