
IND vs AUS Brisbane Test । भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया में धमाकेदार खेल का प्रदर्शन करते शानदार जीत हासिल कर ली है। ब्रिसबेन टेस्ट में 3 विकेट से मिली जीत के साथ ही टीम इंडिया ने न केवल सीरीज 2-1 से जीती, बल्कि ऑस्ट्रेलिया के 32 साल के दबदबे को भी खत्म कर दिया। गौरतलब है कि गाबा के मैदान में 32 साल बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम हारी है और यह जीत इसलिए भी खास है क्योंकि टीम इंडिया कम अनुभव वाले खिलाड़ियों के साथ मैदान में थी।
नियमित कप्तान विराट कोहली पैटरनिटी लिव के कारण टीम में नहीं थे। आखिरी पारी में भारतीय टीम के 328 रनों की दरकार थी, जिसे 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया। ऋषभ पंत ने नाबाद 89 रन की पारी खेली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की इस ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी है। साथ ही सोशल मीडिया पर भी टीम इंडिया की जीत का जश्न मनाया जा रहा है। सोशल मीडिया पर लोग इस तरह से अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं –