Infinix Smart 8 Smart भारत मे स्मार्ट फोन की क्रांति के बीच रोज नए नए फोन आ रहे हैं। कम कीमत की कम्पनियों में होड़ लगी है। इसी बीच आज Infinix ने अपना नया स्मार्टफोन Infinix Smart 8 भारत में लॉन्च कर दिया है. ये स्मार्टफोन पिछले साल फरवरी में लॉन्च हुए Infinix Smart 7 का सक्सेसर है. ब्रांड का ये फोन बजट सेगमेंट में आता है. इसमें 6.6-inch का डिस्प्ले HD+ रेज्योलूशन वाला डिस्प्ले दिया गया है.
स्मार्टफोन चार कलर ऑप्शन- गैलेक्सी वॉइट, रेनबो ब्लू, साइनी गोल्ड और टिंबर ब्लैक में आता है. इसे आप Flipkart से खरीद सकेंगे. फोन की सेल 15 जनवरी से शुरू हो रही है.
स्मार्टफोन ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ आता है. कंपनी ने इस फोन को सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. स्मार्टफोन एंट्री लेवल यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया है. आइए जानते हैं इस फोन में मिल रहे फीचर्स की डिटेल्स.
Infinix Smart 8 की कीमत
ये स्मार्टफोन सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन में आता है, जिसकी कीमत 7,499 रुपये है. ये कीमत Infinix Smart 8 के 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की है. हालांकि, आप इसे 6,749 रुपये में खरीद सकते हैं. ICICI Bank क्रेडिट और डेबिट कार्ड यूज करने पर आपको डिस्काउंट मिलेगा.