FEATUREDLatestमध्यप्रदेशराष्ट्रीय

Indore Metro kiraya: इंदौर मेट्रो सेवा का किराया निर्धारित: पहले हफ्ते फ्री सफर, फिर 20 से 80 रुपये तक का शुल्क

Indore Metro kiraya: इंदौर मेट्रो सेवा का किराया निर्धारित: पहले हफ्ते फ्री सफर, फिर 20 से 80 रुपये तक का शुल्क

Indore Metro kiraya: इंदौर मेट्रो सेवा का किराया निर्धारित: पहले हफ्ते फ्री सफर, फिर 20 से 80 रुपये तक का शुल्क।  इंदौरवासियों को जल्द ही मेट्रो में सफर करने का आनंद मिलने वाला है। 5.9 किमी के सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर के हिस्से में कमिश्नर आफ मेट्रो रेलवे सेफ्टी (सीएमआरएस) से मेट्रो संचालन की क्लीनचिट मिलने के बाद किराया भी तय कर दिया गया।

गांधीनगर से सुपर कॉरिडोर स्टेशन नंबर तीन तक दोनों दिशाओं से मेट्रो 50 फेरे लगाएगी। इसका संचालन सुबह आठ से रात आठ बजे तक किया जाएगा। मेट्रो में पहले सप्ताह निश्शुल्क यात्रा कर सकेंगे। हालांकि अभी तक संचालन की तारीख तय नहीं हुई है। प्रधानमंत्री कार्यालय से पीएम द्वारा मेट्रो के शुभारंभ की तारीख तय होना बाकी है।

मध्य प्रदेश मेट्रो रेल निगम लिमिटेड ने रविवार को इंदौर में मेट्रो का किराया तय कर दिया। यह किराया सभी 28 स्टेशनों के लिए तय किया गया है, लेकिन शुरुआत में 5.9 किमी के प्रायोरिटी कॉरिडोर पर ही मेट्रो का संचालन किया जाएगा।

प्रायोरिटी कॉरिडोर पर इसका न्यूनतम किराया 20 रुपये और अधिकतम किराया 30 रुपये रहेगा। यह किराया मेट्रो का संचालन शुरू होने के साथ ही लागू होगा। पहले सप्ताह लोग निश्शुल्क मेट्रो की यात्रा का लुफ्त उठा सकेंगे। इसके बाद धीरे-धीरे टिकट दर लागू होगी और यात्री अलग-अलग छूट के साथ तीन माह तक यात्रा कर सकेंगे।

प्रत्येक 30 मिनट में मिलेगी मेट्रो

प्रायोरिटी कॉरिडोर पर सुबह आठ से रात आठ बजे तक मेट्रो चलेगी। प्रत्येक 30 मिनट में मेट्रो का संचालन किया जाएगा। गांधीनगर से सुपर कॉरिडोर के स्टेशन नंबर तीन तक 25 फेरे और स्टेशन नंबर तीन से गांधी नगर तक 25 फेरे लगाएगी। शुरुआत में मेट्रो के तीन से चार कोच सेट चलाए जाएंगे।

एक कोच सेट में तीन मेट्रो कोच (डिब्बे) होते हैं। प्रायोरिटी कॉरिडोर तक लोगों को पहुंचाने के लिए मप्र मेट्रो रेल निगम लि. एआईसीटीएसएल की बसों का संचालन करने पर विचार कर रहा है। सिटी बस का किराया यात्रियों को अलग से देना होगा, जो एआईसीटीएसएल तय करेगा।

ऐसे समझें

यदि कोई यात्री अपने प्रारंभिक स्टेशन से लेकर अगले दो स्टेशन की यात्रा करता है तो उसे 20 रुपये किराया लगेगा, लेकिन यदि उसे अपने प्रारंभिक स्टेशन से लेकर अगले तीन से पांच स्टेशन तक की यात्रा करना है तो किराया 30 रुपये देना होगा। इसी तरह आगे के स्टेशनों के लिए टिकट की दर लागू होगी।

पहले सप्ताह सफर फ्री, बाद में मिलेगी छूट

  • प्रथम सप्ताह – बेस फेयर में 100 प्रतिशत छूट
  • दूसरा सप्ताह – बेस फेयर में 75 प्रतिशत छूट
  • तीसरा सप्ताह – बेस फेयर में 50 प्रतिशत छूट
  • तीन माह तक – बेस फेयर में 25 प्रतिशत छूट
pixelcheck
Indore Metro kiraya: इंदौर मेट्रो सेवा का किराया निर्धारित: पहले हफ्ते फ्री सफर, फिर 20 से 80 रुपये तक का शुल्क
Back to top button
<