इंदौर संभाग ने भोपाल संभाग को 7 विकेट से हराकर जीता खिताब,68वीं राज्य स्तरीय शालेय 17 वर्ष बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता का समाप
कटनी -68 में राज्य स्तरीय शालेय 17 वर्ष बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत जिला शिक्षा अधिकारी पृथ्वीपाल सिंह एवं जिला कीड़ा अधिकारी अनूप डांगीवाल के निर्देशन में आयोजित राज्य स्तरीय शालेय 17 वर्ष बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह सायना इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित किया गया, समापन समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता सायना होटल मैनेजमेंट कॉलेज के प्राचार्य राजेश कुमार,
मुख्यातिथि सायना स्कूल मैनेजिंग रिप्रेंटेटिव ऋषि अरोरा, विकासखंड शिक्षा अधिकारी ढीमरखेड़ा संयुक्ता उइके एवं सायना स्कूल एच एम डॉ लोकेश दुबे की उपस्थिति में इंदौर संभाग को विजेता, भोपाल संभाग को उपविजेता एवं तृतीय स्थान ग्वालियर संभाग को ट्रॉफी, मोमेंटो व प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।
इंदौर संभाग, भोपाल संभाग, ग्वालियर संभाग, रीवा संभाग, जबलपुर संभाग, उज्जैन संभाग, सागर संभाग, नर्मदापुरम संभाग, और आदिवासी संभाग के सभी जीएम का मोमेंटो देकर उनका सम्मान किया गया।
जिला शिक्षा अधिकारी पृथ्वीपाल सिंह ने अपने उद्बोधन में 68 वीं राज्य स्तरीय शालेय 17 वर्ष बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता 2024 के संबंध विस्तार से जानकारी दी साथ ही विजेता, उपविजेता, तीसरे स्थान और प्रतियोगिता में सहभागिता करने वाले सभी प्लेयर्स बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।कार्यक्रम के अंत में जिला क्रीड़ा अधिकारी अनूप डांगीवाल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की।
समापन समारोह कार्यक्रम का संचालन प्रदीप तिवारी द्वारा किया गया 68 वीं राज्य स्तरीय शालेय 17 वर्ष क्रिकेट प्रतियोगिता में एम किड़ो, सायना इंटरनेशनल स्कूल प्राचार्य डॉ आदित्य कुमार शर्मा, सेंटपाल स्कूल के प्राचार्य फादर अलाउसिस, प्रमोद डेहरिया, राकेश सिन्नारकर, दिलीप प्यासी, आलोक पाठक, शैलबाला मैथ्यूज, सुधारानी राव, ललित मिश्रा, शेखर पाठक, अमर सिंह, मनोज हल्दकार, महेंद्र सिंह, मनोज शुक्ला, लक्ष्मीकांत गर्ग, अनिल बौद्ध, प्रदीप तिवारी, अजय गौतम, हरिशरण गौतम, ओंकार सिंह, सौरभ सिंह राजपूत, हिमांशु दास, मनोज शुक्ला, श्यामकरण सिंह,रमेश यादव, सुरेंद्र परोचे, खगेंद्र दहायत, अनूप श्रीवास, आशीष गौंटिया, राजकिशोर पटेल