Breaking
13 Mar 2025, Thu

अमेरिका में भारतीय छात्रा की जान जोखिम में, वीजा के लिए परेशान परिवार

...

अमेरिका में भारतीय छात्रा की जान जोखिम में, वीजा के लिए परेशान परिवार। महाराष्ट्र के रहने वाले एक माता-पिता अपनी बेटी से मुलाकात के लिए अमेरिका का वीजा चाहते हैं। दरअसल, भारतीय छात्रा नीलम शिंदे का 14 फरवरी को अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक्सीडेंट हो गया था। कार ने नीलम शिंदे को टक्कर मार दी थी। इस हादसे में वो बुरी तरह से घायल हो गईं थीं।

अमेरिका में भारतीय छात्रा की जान जोखिम में, वीजा के लिए परेशान परिवार

फिलहाल, वो वहीं पर आईसीयू में एडमिट हैं. अपनी बेटी की इस हालत में देखभाल और उससे मिलने के लिए महाराष्ट्र के सतारा जिले के रहने वाले नीलम शिंदे के पेरेंट्स केंद्र सरकार से अमेरिका के वीजा के लिए गुहार लगा रहे हैं।

नीलम के पिता तानाजी शिंदे ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि हमारी बेटी के एक्सीडेंट की जानकारी हमें 16 फरवरी को हुई।

उसके बाद से ही हम अमेरिका जाने के लिए वीजा की मांग कर रहे हैं, लेकिन इतने दिन बीत जाने के बाद भी हमें वीजा नहीं मिल पाया है।

 
इसे भी पढ़ें-  क्रिकेट खेलते-खेलते युवक को आया अटैक, दोस्त लेकर पहुँचे जिला अस्पताल, डाक्टरों ने किया मृत घोषित

By Usha Pamnani

20 वर्षों से डिजिटल एवं प्रिंट मीडिया की पत्रकारिता में देश-विदेश, फ़िल्म, खेल सहित सामाजिक खबरों की एक्सपर्ट, वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में वरिष्ठ जिला प्रतिनिधि