katniLatestमध्यप्रदेश

indian railways मुड़वारा में रुकने वाली इन रेल गाड़ियों का कटनी स्टेशन में भी होगा स्टॉपेज

indian railways मुड़वारा में रुकने वाली इन रेल गाड़ियों का अब कटनी स्टेशन में भी होगा स्टॉपेज

indian railways कटनी के मुड़वारा में रुकने वाली रेल गाड़ियों का अब कटनी स्टेशन में भी अस्थाई ठहराव स्टॉपेज होगा। पश्चिम मध्य रेल के मालखेड़ी एवं महादेवखेड़ी स्टेशनों पर प्री-नॉनइंटरलॉकिंग/नॉनइंटरलॉकिंग कार्य के चलते कई रेलगाड़ियाँ मार्ग परिवर्तित करने का निर्णय लिया गया था। जिन रेलगाड़ियों का कटनी मुड़वारा स्टेशन पर ठहराव था, उन रेलगाड़ियों का मार्ग परिवर्तित किया जिसके चलते 02 मिनट का अस्थाई ठहराव कटनी स्टेशन पर देने का निर्णय लिया गया है। जिसकी जानकारी इस प्रकार है :-

प्री-एनआई/एनआई की अवधि में निम्न रेलगाड़ियाँ का कटनी मुड़वारा की जगह कटनी स्टेशन पर ठहराव रहेगा

1) प्रारंभिक तिथियाँ 05 एवं 07 जुलाई 2024 को गाड़ी संख्या 12121 जबलपुर-हज़रत निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस। (02 फेरे)

2) प्रारंभिक तिथियाँ 06 एवं 08 जुलाई 2024 को गाड़ी संख्या 12122 हज़रत निजामुद्दीन-जबलपुर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस। (02 फेरे)

3) प्रारंभिक तिथियाँ 09 जुलाई 2024 को गाड़ी संख्या 11449 जबलपुर-श्रीमाता वैष्णव देवी कटरा एक्सप्रेस। (01 फेरे)

4) प्रारंभिक तिथियाँ 01 जुलाई से 10 जुलाई 2024 तक गाड़ी संख्या 12185 रानी कमलापति-रीवा रीवांचल एक्सप्रेस। (10 फेरे)

5) प्रारंभिक तिथियाँ 01 जुलाई से 10 जुलाई 2024 तक गाड़ी संख्या 12186 रीवा-रानी कमलापति रीवांचल एक्सप्रेस। (10 फेरे)

6) प्रारंभिक तिथियाँ 01 जुलाई से 09 जुलाई 2024 तक गाड़ी संख्या 11071 एलटीटी-वाराणसी कामायनी एक्सप्रेस। (9 फेरे)

7) प्रारंभिक तिथियाँ 01 जुलाई से 10 जुलाई 2024 तक गाड़ी संख्या 11072 वाराणसी-एलटीटी कामायनी एक्सप्रेस। (10 फेरे)

8) प्रारंभिक तिथियाँ 06 एवं 08 जुलाई 2024 को गाड़ी संख्या 12823 दुर्ग-हज़रत निजामुद्दीन एक्सप्रेस। (02 फेरे)

9) प्रारंभिक तिथियाँ 05, 07 एवं 09 जुलाई 2024 को गाड़ी संख्या 12824 हज़रत निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस। (03 फेरे)

10) प्रारंभिक तिथियाँ 01, 03, 04 एवं 05 जुलाई 2024 को गाड़ी संख्या 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस। (04 फेरे)

11) प्रारंभिक तिथियाँ 02, 03 एवं 04 जुलाई 2024 को गाड़ी संख्या 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस। (03 फेरे) यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि ट्रेन की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशन, एनटीईएस, 139 रेल मदद अथवा ऑनलाइन वेबसाइट से प्राप्त कर यात्रा करें।

Back to top button