Indian Railway: वलसाड-दानापुर समर स्पेशल का इटारसी, कटनी, सतना समेत कई स्टेशनों पर ठहराव
Indian Railway: वलसाड-दानापुर समर स्पेशल का इटारसी, कटनी, सतना समेत कई स्टेशनों पर ठहराव

Indian Railway: वलसाड-दानापुर समर स्पेशल का इटारसी, कटनी, सतना समेत कई स्टेशनों पर ठहराव।समर के दौरान अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लियर करने और उनकी यात्रा मांग को पूरा करने के उद्देश्य से वापी-दानापुर-वलसाड साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन विशेष किराये पर 11-11 ट्रिप रेल प्रसाशन द्वारा चलाने का निर्णय लिया गया है। यह गाड़ी पश्चिम मध्य रेल के इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, मदनमहल, कटनी एवं सतना स्टेशनों से होकर गन्तव्य को जाएगी।
गाड़ी संख्या 09063 वापी – दानापुर स्पेशल ट्रेन दिनांक 19 अप्रैल से 28 जून 2025 तक प्रत्येक शनिवार को* वापी स्टेशन से रात 22:00 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन इटारसी दोपहर 12:10 बजे, पिपरिया 13:45 बजे, नरसिंहपुर 15:15 बजे, *मदनमहल 17:00 बजे*, कटनी 18:30 बजे, सतना रात 20:10 बजे और तीसरे दिन सोमवार सुबह 08:00 बजे दानापुर स्टेशन पहुँचेगी।
इसी प्रकार *गाड़ी संख्या 09064 दानापुर- वलसाड स्पेशल ट्रेन दिनांक 21 अप्रैल से 30 जून 2025 तक प्रत्येक सोमवार को* दानापुर स्टेशन से सुबह 11:00 बजे प्रस्थान कर, सतना रात 21:25 बजे, कटनी 23:00 बजे पहुँचकर अगले दिन *मदनमहल मध्य रात्रि 00:30 बजे*, नरसिंहपुर 02:02 बजे, पिपरिया 03:30 बजे, इटारसी 05:00 बजे और मंगलवार शाम 18:00 बजे वलसाड स्टेशन पहुँचेगी।
गाड़ी के हाल्ट- यह गाड़ी रास्ते मे दोनों दिशाओं में वलसाड, नवसारी, भेस्तान, चलथान, नंदूरबार, अमलनेर, धरनगांव, पालधी, जलगांव, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, मदनमहल, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी।
कोच कंपोजीशन इस गाड़ी में 18 शयनयान श्रेणी, 02 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 22 कोच रहेंगे।
रेल यात्रियों से अनुरोध है कि समर स्पेशल ट्रेन की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद 139 एवं एनटीईएस ऑनलाइन से भी प्राप्त कर सकते हैं।