Indian Railway: अब मेल-एक्सप्रेस सहित 42 ट्रेनों में जनरल कोच की संख्या रेलवे बढ़ाएगा। जनरल कोच में सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहतभरी खबर है। रेलवे अपनी मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों में जनरल कोच की संख्या कम से कम दो-दो और बढ़ाएगा। उत्तर मध्य रेलवे की बात करें तो यहां से संचालित प्रयागराज-बीकानेर समेत 42 ट्रेनों में रेलवे दो-दो और जनरल कोच आने वाले दिनों में जोड़े जाएंगे।
दिल्ली जाना हो या फिर मुंबई, चेन्नई जाना हो या फिर हावड़ा। इन रूटों की ट्रेनों के जनरल कोच खचाखच भरे रहते हैं। आलम यह रहता है कि जगह न मिलने पर लोग जनरल कोच के शौचालय में सफर के लिए मजबूर होते हैं। अमूमन सभी मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों में दो ही जनरल कोच होते हैं, जबकि उसमें सफर करने वालों की संख्या कुल सीट के मुकाबले चार गुनी या उससे अधिक भी हो जाती है।
फिलहाल,रेलवे अब सभी मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों में जनरल कोच की संख्या बढ़ाएगा। एनसीआर अपने यहां से शुरू होने वाली 42 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों में जनरल कोच की संख्या बढ़ाएगा। इसके अलावा जोन से गुजरनी वाली 730 ट्रेनों में अन्य जोनल रेलवे भी जनरल कोच की संख्या बढ़ाएंगे।
रेलवे बोर्ड की ओर से जारी पत्र में बताया गया है कि वित्तीय वर्ष में 2014-15 में 555 एलएचबी कोच का उत्पादन किया गया। अब 2023-24 में 7151 कोच तो वहीं चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में 8692 कोच का उत्पादन होगा। इसमें 50 अमृत भारत ट्रेन (पुल-पुश तकनीक) के, 1600 वंदे भारत कोच बनेंगे। इससे मेल ट्रेन में 1250 और एक्सप्रेस ट्रेन में 2500 कोच लग जाएंगे। इससे न्यूनतम 18.25 करोड़ अधिक यात्री सालाना यात्रा कर सकेंगे। यह सभी कोच चालू वित्तीय वर्ष में बनकर तैयार हो जाएंगे और इनके लगने का क्रम शुरू हो जाएगा।
24 कोच वाली ट्रेन में अतिरिक्त जनरल कोच लगना मुश्किल
जिनमें पहले से ही 24 कोच हैं, उसमें दो अतिरिक्त जनरल कोच लग पाना मुश्किल होगा। क्योंकि, भारतीय रेलवे में वर्तमान समय 24 कोच से ज्यादा लंबी ट्रेन नहीं चल सकती। ऐसे में जिनमें 24 से कम कोच हैं, उन्हीं में रेलवे अतिरिक्त जनरल कोच लगाएगा। नई दिल्ली जाने वाली प्रयागराज एक्सप्रेस की बात करें तो उसमें पहले से ही 24 कोच हैं। ऐसे में यहां से चलने वाली डॉ.अंबेडकरनगर एक्सप्रेस, संगम एक्सप्रेस, सूबेदारगंज-देहरादून, प्रयागराज-बीकानेर, प्रयागराज-अहमदाबाद आदि ट्रेनों में ही अतिरिक्त जनरल कोच जोड़े जाएंगे।
यात्री सुविधाओं में रेलवे लगातार इजाफा कर रहा है। इसी क्रम में इस वर्ष 2500 अतिरिक्त सामान्य श्रेणी के कोच का उत्पादन होगा। एनसीआर की भी प्रमुख ट्रेनों में जनरल श्रेणी के अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे। – हिमांशु शेखर उपाध्याय, सीपीआरओ, एनसीआर