indian railway irctc। रेल प्रशासन द्वारा पश्चिम मध्य रेल प्रारम्भ/टर्मिनेट होने वाली ट्रेन गाड़ी संख्या 22165/22166 भोपाल-सिंगरौली-भोपाल द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या 22167/22168 सिंगरौली-हज़रत निजामुद्दीन-सिंगरौली साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेनों को उर्जाधानी एक्सप्रेस नाम देने का निर्णय लिया गया है। तत्काल प्रभाव से अब यह गाड़ी उर्जाधानी एक्सप्रेस नाम से जानी जाएगी। यात्री रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 से भी गाड़ी सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है।
indian railway irctc भोपाल-सिंगरौली एवं सिंगरौली-निजामुद्दीन सुपरफास्ट एक्सप्रेस को अब “उर्जाधानी एक्सप्रेस” के नाम से जाना जाएगा
